Father and son are contract workers, the bank removed both of them | पिता-पुत्र हैं संविदाकर्मी, बैंक ने दोनों को हटाया
जयपुरPublished: Jan 30, 2024 12:37:58 pm
सेवानिवृत्ति से पहले लगे थे गड़बड़ी के आरोप, इसके बाद भी बैंक ने रख लिया संविदा पर। पिता ने पुत्र को भी बैंक में संविदा पर करवाया था नियुक्ति ।
पिता-पुत्र हैं संविदाकर्मी, बैंक ने दोनों को हटाया
जयपुर. जिन दो खातों से सीसीबी (केन्द्रीय सहकारी बैंक ) जालोर के तत्कालीन एमडी के परिवार व अन्य खातों में रकम जमा कराई गई वे संविदाकर्मी जसाराम व प्रवीण के थे। जसाराम सहकारी बैंक से ही सेवानिवृत्त है, जो वर्तमान में संविदा पर कार्यरत था। जालोर की सायं कालीन शाखा में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीण उसी का बेटा है। दोनों तत्कालीन एमडी के नजदीकी थे। लेनदेन के खुलासे के बाद सीबीबी प्रशासन ने पहले जसाराम को हटाया और सोमवार को उसके बेटे प्रवीण को भी कार्यमुक्त कर दिया है। जसाराम अपने कार्यकाल में गड़बड़़ी के आरोप में घिर गया था। इसके बाद भी बैंक ने उसे संविदा पर रख लिया था।