आधी रात को उठा पिता, पास सो रहे 3 साल के बेटे का काट दिया गला और…देखकर सन्न रह गए परिजन – father brutally murdered 3-year-old son bycut throat to death at midnight In Dungarpur Family shocked

डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले कुआ थाना इलाके के बेडवा गांव में एक सनसनीखेज वारदात में बेरहम पिता ने अपने 3 साल के मासूम बेटे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस को आरोपी के घर में एक कब्र खुदी हुई भी मिली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मासूम बच्चे की हत्या की वारदात की खबर से ग्रामीण सकते में हैं.
कुआ थानाधिकारी सुनील चावला ने बताया की बेडवा गांव निवासी कानजी पारगी शुक्रवार रात को अपने 3 साल के बेटे आयुष व पत्नी के साथ सोया था. देर रात करीब 2 बजे के आसपास कानजी उठा और धारदार चाकू से अपने बेटे आयुष की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. शनिवार को अलसुबह की लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने थाने पर फोन पर पिता द्वारा अपने बेटे की हत्या की सूचना दी.
आयुष के शरीर पर चाकू से वार के निशान भी मिले हैंहत्या की सूचना पर कुआ पुलिस और सीमलवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मौके पर 3 साल के आयुष का गला रेता हुआ मिला. उसके शरीर पर भी चाकू से वार किये हुए थे. घर के अंदर एक कब्र भी खुदी हुई मिली. इससे पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने हत्या की पहले से ही प्लानिंग कर रखी थी. पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
आरोपी कानजी के 5 बच्चे हैंपुलिस ने आरोपी पिता कानजी को डिटेन कर लिया है. आरोपी कानजी के 5 संतानें हैं. आयुष उनमें सबसे छोटा है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से पूरे मामले की जांच में जुटी है. वारदात के बाद आयुष के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. ग्रामीण आयुष के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं. वारदात के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 12:59 IST