सात महीने पहले पिता का हुआ निधन, मां ने दूसरे के घरों में झाड़ू-पोछा कर पढ़ाया…बेटी 96.20% अंक लाकर बनी टॉपर
कोटा : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड ने पहली बार 12वीं कक्षा की कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परिणाम एक साथ जारी किया है. बोर्ड के जारी किए गए परिणामों के अनुसार कला वर्ग का 96.88 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग का 97.73 फीसदी और वाणिज्य वर्ग का 98.95 प्रतिशत परिणाम रहा है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं परीक्षा का परिणाम विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह परिणाम विद्यार्थियों की भविष्य की दशा और दिशा को तय करता है. उच्च अध्ययन के लिए शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने के साथ करियर का चुनाव भी 12वीं परीक्षा का परिणाम तय करते है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को पहली बार बारहवीं कक्षा की तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया है. यहां सर्वाधिक लड़कियों ने बाजी मारी है कई ऐसे छात्र और छात्राएं हैं जिन्होंने कड़े संघर्षों के बावजूद सफलता का परचम लहराया है. कोटा की उमा गुर्जर ने 12वीं में आर्ट्स में 96.20% हासिल किए हैं. 7 महीने पहले उनके पिता का निधन हुआ था. मां ने दूसरों के घरों में झाड़ू पोछा कर बेटी को पढ़ाया. अब बेटी ने टापर बनकर अपने मात-पिता का नाम रौशन किया है.
उमा गुर्जर ने बताया कि मैं स्टार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा की आर्ट्स की छात्रा हूं. सात महीने पहले पिता साबलाल का निधन हो गया था. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी पिता के जाने के बाद सब कुछ टूट गया लेकिन मां फोरन्ति बाई ने दूसरे के घरों में झाड़ू पोछा कर पढ़ाया और इस संघर्ष की घड़ी में स्कूल के सभी टीचर साथ खड़े रहे स्कूल के डायरेक्टर रविंद्र शर्मा ने हर वक्त सपोर्ट किया कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी और पढ़ाई को लेकर मोटिवेट करते रहे जिसे लेकर अब आज परिणाम 96.20% हासिल किया. प्रतिदिन 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी. आईएएस बनने का सपना है अब यूपीएससी कर प्रशासनिक अधिकारी बन कर गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा कर सकूं.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 22:53 IST