‘पिता नशे में आते और फिर…’, कलेश से डरता सुपरस्टार, दुबक जाता रजाई में

Last Updated:March 10, 2025, 17:30 IST
ऋषि कपूर ने आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला’ में पिता राज कपूर संग रिश्तों का खुलासा किया. पिता की शराब की लत और डरावने अनुभव साझा किए. ऋषि ने खुद से शराब न पीने का वादा किया था.
‘पिता देर से नशे में आते और फिर…’, कलेश से डरता था सुपरस्टार, डर के मारे रजाई में दुबक जाता (फोटो साभार: दिल देने की रुत आई सॉन्ग)
हाइलाइट्स
ऋषि कपूर ने आत्मकथा में पिता की शराब की लत का खुलासा किया.राज कपूर के नशे में घर आने से ऋषि कपूर डरते थे.ऋषि कपूर ने खुद से शराब न पीने का वादा किया था.
ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नही हैं. मगर जब तक वह जीए बिंदास रहे. खूब काम किया और नाम कमाया. जाते जाते बी वह अपनी जिंदगी के बड़े खुलासे आत्मकथा में कर गए. ऐसी बड़ी बातें जिसे बताने के लिए भी जिगरा चाहिए होता है. ये हिम्मत दिखाई राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने. जो अपनी अच्छी और बुरी बातों को बताने से हिचके नहीं. ऐसी ही एक किस्सा उन्होंने अपने पिता को लेकर शेयर किया था. उन्होंने अपने पिता राज कपूर संग रिश्ते पर खुलकर लिखा था. उन्होंने बताया था कि पिता खूब शराब पिया करते थे. घर पर लड़खड़ाते कदमों से आते. तब वह पिता के चिल्लाने से डर जाया करते थे और रजाई में दुबक जाते थे.
ऋषि कपूर का बचपन मां कृष्णा की छांव में हुआ. पूरी तरह से मां ही उनका ख्याल रखती थीं. क्योंकि पिता राज कपूर अपने काम में काफी बिजी रहा करते थे. जैसे-जैसे वह बड़े हुए, उन्होंने फिल्मों में अपने पिता के साथ काफी काम किया, लेकिन शुरुआत में ऋषि कपूर के रिश्ते पिता के साथ कुछ अच्छे नहीं थे. वह काफी डरते थे. इस वजह से बात भी कम ही होती थी.
ऋषि कपूर को सताता था कलेश का डर
अपनी आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में, उन्होंने अपने बचपन की कुछ यादें साझा कीं, जहां उन्होंने बताया कि राज कपूर देर रात नशे की हालत में घर आते थे, जिससे वह डर जाते थे. इतना कि वह डर के मारे रजाई में दुबक जाते थे. उन्हें पिता के चीखने और मां के साथ कलेश करने को लेकर डर सताया करता था. ऋषि कपूर ने लिखा:
वह (राज कपूर) हमेशा काम में बिजी रहते थे, इसलिए कभी आसपास नहीं होते थे. वह अक्सर देर रात आते और तभी मिलते भी थे. एक समय था, जब मैं छोटा था. उनके आने का पता भी चलता तो मैं डर जाता. लेकिन कभी भी मैंने अपनी इस फीलिंग को बयां नहीं किया.वह नशे में जोर-जोर से चिल्लाते और बड़बड़ाते थे. जैसे ही वह घर में घुसते तो मैं कंबल के नीचे छिप जाते. मेरी आंखें खुली होती थी. थोड़ा कांप रहा होता था लेकिन चौकन्ना रहता था. मैं सुनता रहता था कि आखिर वह क्या कह रहे हैं. जब वह अपने कमरे की ओर बढ़ जाते तो मैं राहत की सांस लेता.
राज कपूर देर रात नशे में आते और…ऋषि ने ये भी खुलासा किया था कि उन्हें डर रहता था कि कहीं उनके पिता मां से झगड़ा न करने लगे. वह पिता के मूड के बारे में सोचा करते थे. एक्टर ने बताया था कि ये सब काफी समय तक चलता रहा था. उन्हें ऐसा लगता था कि ये सब राज कपूर की नशे की वजह से हुआ था. तब ऋषि कपूर ने एक वादा भी खुद से किया था. जिस बारे में उन्होंने लिखा था”
मैं तब छोटा था. लेकिन इन बातों से काफी प्रभावित था. इसलिए मैंने खुद से वादा किया कि जब मैं बड़ा हो जाऊंगा, तो कभी भी शराब नहीं पीऊंगा और अपने बच्चों को इस तरह नहीं डराऊंगा.
पिता ने मारा था ऋषि कपूर को इस गलती पर थप्पड़इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में एक बार ऋषि कपूर ने पिता को लेकर ये भी बताया था कि राज कपूर ने एक बार उन्हें थप्पड़ भी मारा था. क्योंकि वह उनके मेकअप मैन की सिगरेट लेकर पी रहे थे. पिता को ये देखकर काफी गुस्सा आ गया था और बेटे को थप्पड़ जड़ दिया था.
राज कपूर थे ऋषि कपूर के मेंटरऋषि कपूर ने पिता से ही फिल्मों के बारे में सीखा. राज कपूर ने ही बेटे को बड़े लाड प्यार से लॉन्च किया था. बॉबी से डेब्यू करने से पहले ऋषि कपूर ने पिता के साथ पहली बार ‘मेरा नाम जोकर’ में सहायक भूमिका में अभिनय किया. राज कपूर का 83 साल की उम्र में साल 1988 में निधन हो गया तो ऋषि कपूर ने भी 2020 में 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 10, 2025, 17:30 IST
homeentertainment
देर रात नशे में धुत होकर आता पिता, डर के मारे रजाई में दुबक जाता हीरो बेटा