पिता रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर, बेटे ने क्रैक किया IIT JEE, अब यहां से पढ़ाई करने का था सपना
Success Story: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अधिकांश लोगों का सपना आईआईटी में दाखिला लेना का होता है. यहां दाखिला IIT JEE की परीक्षा के जरिए मिलता है. यह परीक्षा न केवल भारत में बल्कि दुनिया में भी सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. हर साल देशभर के विभिन्न हिस्सों से लाखों छात्र IIT JEE प्रवेश परीक्षा में बैठते हैं और परीक्षा पास करके IIT में सीट सुरक्षित करते हैं. ऐसे ही कहानी एक लड़के की है, जो जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं. उनका नाम आर्यन प्रकाश है.
पिता रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी17 वर्षीय आर्यन प्रकाश मुंबई के रहने वाले हैं. उन्होंने जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 17 हासिल की थी. इसके साथ ही वह IIT बॉम्बे ज़ोन के टॉप 5 उम्मीदवारों में से एक हैं. उनके माता-पिता दोनों ही गणित बैकग्राउंड वाले रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर हैं. उनके पिता ने फिजिक्स का अध्ययन किया है, जबकि उनकी मां ने मैथ्स में MSc की हैं. 17 वर्षीय आर्यन को मैथ्स और साइंस दोनों पसंद हैं. वह अपने परिवार, गुरुओं और शिक्षकों को अपने करियर के दौरान उनके अटूट प्रोत्साहन और समर्थन का श्रेय देते हैं. वह रिसर्च में करियर बनाना चाहते हैं.
IIT बॉम्बे से करना चाहते हैं पढ़ाईआर्यन प्रकाश बीटेक की डिग्री हासिल करने के लिए IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करना चाहते हैं. उनका ध्यान रिसर्च पर है. आर्यन ने अपनी स्कूली शिक्षा बिलबोंग स्कूल मलाड से पूरी की और आगे की तैयारी के लिए एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया. TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार मुख्य परीक्षा में सफल होने की कुंजी NCERT की किताबों से पढ़ाई करना है. पिछले दो सालों से मेरा शेड्यूल सुबह 7 बजे उठना, सुबह 8.30 बजे से पढ़ाई शुरू करना और रात 12.30 बजे तक पढ़ाई करना था. मैं हर कुछ घंटों में 15 मिनट का छोटा ब्रेक लेता हूं.
12-13 घंटे करते हैं पढ़ाईआर्यन हर दिन कड़ी मेहनत से पढ़ाई करता था और शिक्षकों की सोच पर विश्वास करते थे. दिन में 12-13 घंटे पढ़ाई करने के अलावा उनके अनुसार सफलता का मंत्र नियंत्रित दिमाग रखना है. परीक्षा के दौरान शांत रहना महत्वपूर्ण है. अगर सब कुछ आसान है, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि उत्साह में गलतियों की कोई गुंजाइश न रहे. अगर सब कुछ मुश्किल है, तो घबराना नहीं चाहिए, वरना आप अपना ध्यान खो देंगे.
ये भी पढ़ें…इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट के लिए बढ़िया मौका, मिलेगी अच्छी सैलरीबीपीएससी शिक्षक भर्ती 3.0 आंसर की bpsc.bih.nic.in पर जारी, ऐसे करें आसानी से डाउनलोड
Tags: Iit, IIT Bombay, JEE Advance, Jee main
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 19:11 IST