Culture of Rajasthan echoing abroad, Jaipur Theater in Malaysia | विदेशों में गूंज रही है राजस्थान की संस्कृति, मलेशिया में जयपुर थिएटर
जयपुरPublished: Apr 14, 2023 08:53:47 pm
फिलीपींस में करेंगे डिवाइस प्ले प्रस्तुत
शहर के कलाकार देश के साथ विदेशों में भी राजस्थानी संस्कृति का प्रमोट कर रहे है। इन कलाकारों का ग्रुप म्यूजिक, नाटक सहित अन्य गतिविधियों की परफॉर्मेंस से ऑडियंस को राजस्थानी संस्कृति से रूबरू करवा रहा है। जयपुर का रंगमंच भी लगातार नए आयामों को छू रहा है। कलाकार अपनी परफॉर्मेंस के दम पर वल्र्ड लेवल पर नाम कमा रहे है।
विदेशों में गूंज रही है राजस्थान की संस्कृति, मलेशिया में जयपुर थिएटर
सिकंदर का रेसिडेंशल वर्कशॉप के लिए चयन
जयपुर के युवा रंगकर्मी सिंकदर खान का जून 2023 में मलेशिया में यूनाइटेड एशिया रेजिडेंशिल प्रोग्राम में रेसिडेंश्यिल वर्कशॉप के लिए चयन हुआ है। इसमें वल्र्ड थिएटर एवं फोक फॉम्र्स के बारे में जानकारी मिलेगी। साथ ही एशियाई रंगकर्म के कार्य करने के तरीकों के बारे मेें बताया जाएगा। इसके बाद नवंबर में फिलीपींस में डिवाइस प्ले प्रस्तुत करेंगे। ऑडियंस को ये प्ले शब्दों की बजाए एक्टिंग से समझाना होता है। सिकंदर का कहना है कि केन्या इंटरनेशनल यूथ थिएटर फेस्टिवल, एशियन यूथ थिएटर फेस्टिवल कंबोडिया में भंवरया कालेट नाटक का मंचन कर चुके है। सिकंदर का कहना है कि इससे युवा रंगकर्मियों के सपनों को नई ऊर्जा मिलेगी।