Tech

9000 रु से कम दाम वाले फोन में मिलती है महंगे मोबाइल वाली खासियत, आज पहली बार सस्ते में खरीदने का मौका

हाइलाइट्स

Realme C63 में 6.74-इंच का 90Hz HD+ स्क्रीन मिलता है.फोन की पहली सेल आज 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.Realme C63 रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर को भी सपोर्ट करता है.

Realme C63 का भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसे आज सेल में खरीदा जा सकता है. ये एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है और कंपनी ने इसे वेगन लेदर डिजाइन के साथ पेश किया है. इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें एयर जेस्चर और रेनवाटर स्मार्ट टच जैसे कई एआई बेस्ड सुविधाएं मिलती है. यानी कि इसे गीले हाथों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है. रियलमी C63 की भारत में एकमात्र 4GB + 128GB ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. फोन की पहली सेल आज 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, रियलमी इंडिया वेबसाइट शुरू हो जाएगी.

Realme ने अभी तक Realme C63 के भारतीय वेरिएंट के सभी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही होगा.

ये भी पढ़ें- ये है फोन चार्ज करने का सही तरीका! सालों से मोबाइल चलाने वाले भी करते हैं गलती, फिर खराब होती है बैटरी

फीचर्स के तौर पर Realme C63 में 6.74-इंच का 90Hz HD+ स्क्रीन मिलता है और इसमें 8-मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर के साथ 50-मेगापिक्सल की डुअल रियर सेटअप है.

Realme C63 एक ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट सपोर्टेड डिवाइस है जिसे माली-G57 GPU, 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम करता है. फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 की रेटिंग मिलती है.

ये भी पढ़ें-  Inverter के साथ भूलकर भी न करें ये 5 गलती, लग सकती है भयंकर आग, जान जाने का जोखिम भी

Realme C63 एयर जेस्चर जैसी AI-सपोर्टेड फीचर्स से लैस है जो यूज़र्स को स्क्रीन को छुए बिना फोन को कंट्रोल करने की अनुमति देता है. साथ ही ये रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर को भी सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रीन को गीले हाथों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

मिलेगा दमदार बैटरीफोन एक मिनी-कैप्सूल फीचर के साथ आता है जो होल-पंच कटआउट के पास नोटिफिकेशन और अलर्ट दिखाता है.  पावर के लिए फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है. एक बार चार्ज करने पर ये एक घंटे तक का टॉकटाइम देने का दावा करती है.

Tags: Mobile Phone, Tech news

FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 08:11 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj