बदलने वाले हैं Samsung के इन फोन के फीचर्स, रिलीज़ हो गया है बड़ा अपडेट, ऐसे करें डाउनलोड

Last Updated:October 04, 2025, 07:40 IST
सैमसंग ने Galaxy S23, S23+ और S23 Ultra के लिए One UI 8 (Android 16) स्टेबल अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है. जानें कैसे इसे इंस्टॉल करें और ये किन डिवाइसों को मिलेगा.
फोटो: Samsung Galaxy S23 Ultra.
सैमसंग ने आखिरकार अपने पॉपुलर Galaxy S23 सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए One UI 8 स्टेबल अपडेट (Android 16 पर बेस्ड) रोलआउट करना शुरू कर दिया है. ये अपडेट फिलहाल सबसे पहले साउथ कोरिया में दिया जा रहा है. इंडिया के लिए इसकी उपलब्धता पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में भारतीय यूज़र्स को भी इसका अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा.
पिछले साल सैमसंग को One UI 7 अपडेट को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी, क्योंकि Android 15 बेस्ड ये वर्ज़न बहुत देर से रिलीज़ हुआ था और कई यूज़र्स को 2025 के बीच तक इंतजार करना पड़ा था. लेकिन इस बार कंपनी ने तेजी दिखाई है और One UI 8 का अपडेट समय पर जारी कर दिया है.
किन डिवाइसों को मिल रहा है अपडेट?सबसे पहले Galaxy S23 सीरीज को यह अपडेट मिल रहा है, जिसमें शामिल हैं:
Galaxy S23Galaxy S23+Galaxy S23 Ultra
इसके अलावा सैमसंग पहले ही अपनी नई Galaxy S25 सीरीज और Galaxy S24 सीरीज के लिए यह अपडेट दे चुका है. कंपनी की योजना है कि साल के आखिर तक कई और गैलेक्सी डिवाइस शामिल किए जाएंगे जिसमें Foldables भी शामिल हैं और इन्हें भी One UI 8 Stable Update दिया जाएगा.
One UI 8 Update कैसे करें इंस्टॉल?अगर आपके पास Galaxy S23 सीरीज का स्मार्टफोन है, तो आप इन स्टेप्स से अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं:
नीचे स्क्रॉल करके Software अपने फोन में Settings खोलेंupdate पर जाएंCheck for updates पर टैप करेंअगर नया अपडेट उपलब्ध है तो उसे Download and Install करेंफोन को रीबूट करें, और आपका डिवाइस Android 16 (One UI 8) पर चलने लगेगा.
क्यों खास है यह अपडेट?One UI 8 में Android 16 के नए फीचर्स के साथ-साथ Samsung ने परफॉर्मेंस, सिक्योरिटी और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन में भी सुधार किया है. इसके अलावा, UI को और ज्यादा स्मूथ और कस्टमाइजेबल बनाया गया है. आने वाले समय में भारतीय यूज़र्स भी इन नए फीचर्स का फायदा उठा पाएंगे.
About the AuthorAfreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 04, 2025, 07:40 IST
hometech
बदलने वाले हैं Samsung के इन फोन के फीचर्स, रिलीज़ हो गया है बड़ा अपडेट



