कोचिंग में हुआ प्यार, एग्जाम के बहाने निकले दिल्ली, और कर ली शादी… अब SP ऑफिस में लगाई गुहार!

Last Updated:October 16, 2025, 19:15 IST
Churu News: अंकित और प्रियंका ने दिल्ली में प्रेम विवाह किया, परिजनों की धमकियों के बाद चूरू एसपी दफ्तर में सुरक्षा की गुहार लगाई है. दोनों शिक्षा के साथ सुरक्षित जीवन चाहते हैं.
ख़बरें फटाफट
चूरू. प्रेम विवाह करना एक प्रेमी युगल के लिए आफत बन गया है. अब इस प्रेमी जोड़े के अपने ही परिजन उनके लिए खतरा बन गए हैं. अपनी जान की सुरक्षा को लेकर दोनों ने चूरू एसपी दफ्तर में गुहार लगाई है. नौरंगपुरा निवासी अंकित और नागौर के तारपुरा निवासी प्रियंका को प्रेम विवाह करने के बाद डर सताने लगा है, जिसके कारण उन्होंने तुरंत सुरक्षा की मांग की.
अंकित और प्रियंका ने बताया कि तीन साल पहले दोनों की मुलाकात कुचामन में कोचिंग के दौरान हुई थी. शुरुआत दोस्ती के रूप में हुई और समय के साथ यह प्यार में बदल गई. जब परिजनों को इस प्रेम संबंध की जानकारी लगी, तो उन्होंने दोनों को अपने घर ले जाकर अलग कर दिया. इसके बाद 2 अक्टूबर को दोनों ने घर से परीक्षा देने के बहाने निकलकर दिल्ली जाकर शादी कर ली. शादी की जानकारी मिलने पर परिजन दोनों को धमकियां देने लगे. इस खतरे के चलते प्रेमी युगल ने सुरक्षा के लिए एसपी दफ्तर का रुख किया.
शिक्षा और तैयारी के बीच विवाहनौरंगपुरा निवासी 22 वर्षीय अंकित बीएड कर रहा है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. प्रियंका 20 वर्षीय हैं और एमए कर रही हैं. प्रियंका ने बताया कि शादी की सूचना उन्होंने अपने परिजनों को फोन पर दी थी, लेकिन उन्हें धमकियां दी गईं. जब परिजनों को अंकित से उनके रिश्ते का पता चला, तो उन्होंने प्रियंका के लिए दूसरी जगह रिश्ता तय करना शुरू कर दिया. ऐसे हालात में दोनों ने प्रेम विवाह करने का निर्णय लिया. अब दोनों चाहते हैं कि पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे ताकि वे निडर होकर अपना वैवाहिक जीवन आगे बढ़ा सकें.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
October 16, 2025, 19:15 IST
homerajasthan
कोचिंग में हुआ प्यार, एग्जाम के बहाने निकले और कर ली शादी… अब SP ऑफिस में…