female tigress seen carrying three cubs in the Dholpur forest area | Good news: धौलपुर वन क्षेत्र में अपने तीन शावकों को गर्दन से पकड़ कर ले जाती दिखी मादा बाघिन
जयपुरPublished: Apr 14, 2023 12:16:25 am
Good News Dholpur Forest: धौलपुर वन क्षेत्र के प्रस्तावित टाइगर रिजर्व में तीन शावकों को गर्दन से पकड़ कर ले जाती दिखी मादा बाघिन।
file photo
Good News Dholpur Forest: धौलपुर वन क्षेत्र के प्रस्तावित टाइगर रिजर्व के कुशालपुरा वन क्षेत्र में हाल ही तीन शावकों के साथ बाघिन को देखा गया है। टाइगर रिजर्व सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से अपने शावकों को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करते उसको देखा गया है। बताया जा रहा है कि टाइगर इस दौरान वहां लगे कैमरों में देखी गई है।
वन क्षेत्र से मिली जानकारी के हिसाब से टाइगर को शावकों के साथ देखने के बाद से ही यहां अधिकारी और कर्मचारियों ने गश्त तेज कर दी है। साथ ही इनके आस पास पीने के पानी व सुरक्षा का ख्याल रखने के भी निर्देश दिए हैं। आसपास इलाके में जल्द ही सर्वे भी करवाया जाएगा साथ जरूरत होने पर सभी तरह की आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैंं। माना जा रहा है कि टाइगर को बच्चों को मुंह में गर्दन से पकड़ कर शिफ्ट करते देखा गया है, इसलिए अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि शावक अभी छोटे व एक महीने के करीब हैं। इसलिए मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी माना जा रहा है कि इस इलाके में नर टाइगर व अन्य जानवर हैं और इसी वजह से मादा अपने बच्चों को सुरक्षित जगह शिफ्ट करती दिखाई दी है।