IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है तो तैयार कर लो प्लान! कहीं हो न जाए 2023 वाला हाल, टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब

Last Updated:March 03, 2025, 09:15 IST
India vs Australia Head to Head ICC Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने से पहले टीम इंडिया को अपना प्लान तैयार करना पड़ेगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड नॉक आउट मैचों में खराब रहा है.
ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है तो तैयार कर लो प्लान!
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए के प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. मैच 4 मार्च को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने से पहले टीम इंडिया को अपनी पकड़ मजबूत करनी पड़ेगी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड नॉक आउट मैचों में खराब रहा है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) ने 7 बार आईसीसी नॉकआउट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी है. उन्होंने कुल 4 मुकाबले जीते हैं. वहीं, भारत ने सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज की है. ICC नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना कभी आसान काम नहीं रहा है. भारत वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से नॉक आउट मैच में 3 बार हारा है.
कहीं हो न जाए 2023 वाला हालभारत जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी तो वह 2023 को भुलाकर मैदान में आना चाहेगी. साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया. धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़ा. भारतीय टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 240 रन ही बना सकी थी. जिसे चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 43 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. हेड 137 रन बनाकर आउट हुए थे.
बच गया ICC… अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को नहीं हराती तो बदलना पड़ता पूरा प्लान, पाकिस्तान की भी होती बेइज्जती
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नैथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जाम्पा
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 03, 2025, 09:15 IST
homecricket
ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है तो तैयार कर लो प्लान! कहीं हो न जाए 2023 वाला हाल