Festival Special Train : यह दिवाली घर वाली, रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा, जोधपुर से पुणे चलेगी स्पेशल ट्रेन

जयपुर. सनातन धर्म से जुड़ा हर शख्स दिवाली का त्योहार घर पर अपनों के साथ मनाने का इच्छुक रहता है. लेकिन नौकरी और कारोबार के सिलसिले में बाहर रहने वाले बहुत से लोग ट्रेनों और बसों में भीड़भाड़ के कारण त्योहार पर अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं. लेकिन रेलवे ने इसका इंतजाम कर दिया है. रेलवे ने घर से दूर अन्य शहरों में रहने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिवाली पर ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए जोधपुर से पुणे और पुणे से जोधपर तक के लिए वीकली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
रेलवे इससे पहले भी राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की कई स्पेशल ट्रेनें चला चुका है. कई ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है. वहीं दर्जनों जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं ताकि घर से दूर रहने वाली दिवाली अपनों के बीच आकर मना सके. ट्रेनों में इसका असर भी देखने को मिला है. घर आने के इच्छुक यात्रियों को आसानी से रिजर्वेशन मिल रहा है.
ट्रेन कुल 4 फेरे करेगीउत्तर-पश्चिम रेलवे सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसी कड़ी में रेलवे ने अब साप्ताहिक जोधपुर-पुणे-जोधपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस मार्ग पर दिवाली पर यात्रीभार ज्यादा रहता है. लिहाजा दिवाली के मौके पर घर आने और फिर वापस जाने वालों को इस स्पेशल ट्रेन से काफी राहत मिलेगी. यह ट्रेन 4 ट्रिप करेगी. यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच 4 फेरे करेगी.
यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूलगाड़ी संख्या 04807 जोधपुर-पुणे ट्रेन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच जोधपुर से शुक्रवार को दोपहर बाद 4.30 बजे रवाना होकर शनिवार रात को 11.10 बजे पुणे पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04808 पुणे-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चार फेरे करेगी. यह ट्रेन पुणे से प्रत्येक रविवार को रात को 12.30 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 4.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
ट्रेन इन स्टेशनों पर करेगी ठहरावयह ट्रेन रास्ते में मेड़ता रोड़, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, पालघर, बसईरोड, पनवेल, लोणावला और चिंचवड स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इसमें 1 सैकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 सैकेंड क्लास स्लीपर और 04 साधारण श्रेणी स्लीपर कोच होंगे.
Tags: Jaipur news, Latest railway news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 07:06 IST