Fifty Shades of Grey actor Jamie Dornan Hospitalized due to toxic cat | सुपरस्टार एक्टर को कीड़े की वजह से पड़ा दिल का दौरा, हालत गंभीर, अस्पताल में हुए भर्ती

मुंबईPublished: Jan 24, 2024 05:07:06 pm
Fifty Shades of Grey Actor Hospitalized: ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ एक्टर को लेकर एक शॉकिंग खुलासा हुआ है। पुर्तगाल ट्रिप के दौरान उन्हें हार्ट अटैक जैसे लक्षण महसूस हुए थे। उन्हें फौरन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।
जेमी डॉर्नन को हार्ट अटैक जैसे सिम्पटम्स आने के बाद अचानक ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है
Fifty Shades of Grey Actor Hospitalized: ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ एक्टर जेमी डॉर्नन को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जेमी डॉर्नन को हार्ट अटैक जैसे सिम्पटम्स आने के बाद अचानक ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। एक्टर के दोस्त गॉर्डन स्मार्ट ने खुद इस बात का खुलासा किया कि कैसे एक्टर के साथ पुर्तगाल ट्रिप पर ये वाक्य हुआ था। जेमी डॉर्नन के दोस्त ने बताया कि एक जहरीला कैटरपिलर उनकी इस हालत का जिम्मेदार हुआ था।