Rajasthan
fight between the government school principal and the teacher in rajasthan | सरकारी स्कूल में महिला प्रिंसिपल और शिक्षिका में हुआ झगड़ा, चार घंटे स्कूल के बाहर खड़े रहे विद्यार्थी

Rajasthan Govt School News: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जब स्कूल खुला तो प्रधानाचार्या और शिक्षिका पूजा बुनकर के बीच झगड़ा हो गया। घटना के बाद विद्यालय के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया, जिससे आधे विद्यार्थी करीब चार घंटे बाहर खड़े रहे।
जयपुर/कालवाड़ । जालसू ब्लॉक के रोजदा गांव में दो पारियों में संचालित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम पारी के दौरान गुरुवार सुबह महिला प्रिंसिपल और एनटीटी शिक्षिका के बीच हुए झगड़े के बाद माहौल गर्मा गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हाथापाई का आरोप लगाया। घटना के बाद विद्यालय के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया, जिससे आधे विद्यार्थी करीब चार घंटे बाहर खड़े रहे।