फिल्म ‘बिलाल’ की हिंदी ओटीटी रिलीज 30 मार्च 2025 को मास्क टीवी पर.

Last Updated:March 26, 2025, 23:05 IST
टैग प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी में फिल्म ‘बिलाल’, 30 मार्च को मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. यह फिल्म मुक्त इथियोपियाई गुलाम बिलाल इब्न राबाह की हजार साल पुरानी कहानी बताती है, जो इस्लाम के पहले म…और पढ़ें
जल्द ही ओटीटी पर होगी रिलीज
हाइलाइट्स
फिल्म ‘बिलाल’ 30 मार्च को मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज होगी.फिल्म को बनाने में 8 साल और 250 एनिमेटरों की टीम लगी.’बिलाल’ की कहानी इस्लाम के पहले मुअज्जिन बिलाल इब्न राबाह पर आधारित है.
नई दिल्ली. साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बिलाल की ओटीटी रिलीज को हरी झंडी मिल गई है. फिल्म को पहले अंग्रजी भाषा में थी. अब इसे 8 भाषाओं हिंदी बंगाली आदि में रिलीज किया जा रहा है. यह फिल्म मुक्त इथियोपियाई गुलाम बिलाल इब्न राबाह की हजार साल पुरानी कहानी बताती है. अभिनेता एडवाले अकिन्नुये-अगबाजे, जैकब लैटिमर, इयान मैकशेन और चाइना ऐनी मैकक्लेन ने अपनी आवाज दी है.
फिल्म में सभी ने अपने किरदारों को खूबसूरती से तैयार किया गया है. इस फिल्म के निर्देशक खुर्रम एच अल्वी है. इस फिल्म को पूरा करने में कुल आठ वर्ष लगे और लगभग 250 एनिमेटरों की टीम लगी. फिल्म के निर्माता अंजू भट्ट और चिरंजीवी भट्ट ने बताया की ईद के मौके पर फिल्म ‘बिलाल’ 30 मार्च 2025 को मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज होगी.
ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को बस ने मारी टक्कर, कार की हो गई ऐसी हालत तस्वीरें देख घबराए फैंस
पहली अजान के लिए चुनी दिल को छूने वाली आवाजयह फिल्म पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम मजहब की स्थापना के साथ मूर्ति पूजा छोड़ इस्लाम स्वीकार करने वाले अबीसीनिया मूल के गुलाम बिलाल की मीठी , दिल को छूने वाली आवाज को पहली अजान के लिए चुना गया. छठी सदी में मक्का के हेजाज में पैदा हुए हब्शी गुलाम हजरत बिलाल कैसे हुए यह कहानी है एनिमेटेड फिल्म ‘बिलाल ए न्यू ब्रीड ऑफ हीरो’ ! फिल्म के निर्देशक खुर्रम एच अल्वी ने कड़ी मेहनत कर एक अच्छी मनोरंजक फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम मजहब की स्थापना के साथ मूर्ति पूजा छोड़ इस्लाम स्वीकार करने वाले अबीसीनिया मूल के गुलाम बिलाल की मीठी ,दिल को छूने वाली आवाज को पहली अजान के लिए चुना गया. छठी सदी में मक्का के हेजाज में पैदा हुए हब्शी गुलाम हजरत बिलाल कैसे हुए यह कहानी है एनिमेटेड फिल्म ”बिलाल ए न्यू ब्रीड ऑफ हीरो.!
मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म हर बार कुछ हटकर कुछ अलग स्ट्रीम करने के लिए चैंपियन रहा है चाहे वह ट्रांसजेंडर्स को लेकर ख़ूबसूरत शो प्रोजेक्ट एंजेल्स रहा हो जिसे युवा निर्देशक मानसी भट्ट का 22 वर्ष की आयु में किया गया एक साहसी प्रयोग कह सकते हैं. मिशन सेवेन्टी ,लीच नुक्कड़ ,समलैंगिक संबंधों के भंवर जाल को उधेड़ता डबल शेड्स, समाज की विसंगतियों को उजागर करती प्रथा,भूख कहानी एक जानवर की , बुरहान जैसे आतंकी पर बोल्ड सीरीज बुरहान हीरो या विलेन हो अथवा भलेसा में भले लोगों की पहचान घाटी के बुरे दौर में मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हर बार अपने मास्क बदले हैं उतारे हैं, चढ़ाए हैं.
आजमगढ़ के आतंकी मौलाना का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी हों या रगड़ भसड़ ,रक्त नीति,पूरब के भसड़ बाज़ की शीबा चड्ढा या फिर लीच ,भलेसा,मिशन सेवेन्टी में अलग किरदारों को बखूबी निभाने वाले मीर सरवर यहाँ कलाकार कलाकृति ,क्रिएटिविटी सब कुछ है। फिल्म हिन्दुत्व के ज़रिए हिन्दू धर्म के प्रति बायस का एक्सपोज़र हो या सोचने के लिए मजबूर करने वाले बॉडी लैंग्वेज, बेबाक जैसे शोज यह प्लेटफार्म डटा है, एंटरटेनमेंट और विचारों के अनुरंजन का समायोजन करता इस कड़ी में मध्य पूर्व की यह एनीमेटेड फिल्म ‘बिलाल’ जिसे लगभग 350 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया. अंग्रेजी में जिसके किरदारों के लिए बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों ने आवाज दी जिसे 40 इस्लामिक मुल्कों ने अभी पूरी तरह देखा भी नहीं भारत के यूजर्स के लिए इसे हिंदी और अन्य तमिल बांग्ला तेलुगु मलयालम आदि भाषाओं में डब करने वाले निर्माता डॉ अंजु भट्ट और चिरंजीवी भट्ट मीठी ईद के तोहफे के रूप में यूजर्स के लिए ईद के दिन मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये स्ट्रीम करने जा रहे हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 26, 2025, 23:05 IST
homeentertainment
फिल्म को बनने में लगे 8 साल, 250 एनिमेटरों की टीम ने किया काम