इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली विराट जैसी सेंचुरी पारी

Last Updated:February 26, 2025, 17:51 IST
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 106 बॉल पर 6 चौके और 3 छक्के लगाकर सेंचुरी बनाई, कोहली की तरह 18 नंबर की जर्सी पहनकर शानदार पारी खेली.
अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोकी सेंचुरी
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच हारने के बाद खेलने उतरे अफगानिस्तान के सामने इंग्लैंड की टीम थी. कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इंग्लिश टीम के गेंदबाजों ने शुरुआती हमला बोला और एक के बाद एक 3 विकेट 40 रन पूरा होने से पहले ही गिरा दिए. टॉप 3 बल्लेबाज को आउट होता दूसरी छोर पर 23 साल का एक युवा इब्राहिम जादरान देख रहा था. विराट कोहली जैसे दिग्गज की जर्सी नंबर 18 पहन कर खेल रहे इस ओपनर ने वैसी ही पारी खेल डाली जैसा कुछ दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली ने खेली थी.
इंग्लैंड की टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी और हुआ भी ऐसा ही. शुरुआती तीन विकेट जल्दी निकालने के बाद अंग्रेजों को लग रहा था मैच पर उनकी पकड़ मजबूत हो चुकी है लेकिन एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी कर रहे इब्राहिम जादरान का इरादा कुछ और था. उन्होंने पहले तो पारी को कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर संभाला और फिर इंग्लैंड के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. 65 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की. इसके बाद भी संयम बनाए रखा और 106 बॉल का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्के लगाते हुए सेंचुरी ठोक डाली.
कोहली के नंबर की जर्सी में विराट पारीदुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शामिल भारत के विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं. अफगानिस्तान के 23 साल के युवा ओपनर इब्राहिम जादरान भी इसी नंबर की जर्सी में खेलने उतरते हैं. 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 31 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखा था और सेंचुरी ठोक टीम को जीत दिलाई थी. इब्राहिम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल में बिल्कुल कोहली जैसी पारी खेल डाली.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 17:51 IST
homecricket
विराट कोहली के नंबर की जर्सी पहन उतरे लड़के ने अंग्रेजों को तबीयत से कूटा