बार-बार जयपुर एयरपोर्ट जाता था युवक, बिना काम किए जीता था रईसों वाली जिंदगी, ट्रिक जान चकरा गई पुलिस

Last Updated:February 26, 2025, 17:58 IST
Jaipur News: जयपुर के रहने वाले एक युवक को बार-बार एयरपोर्ट जाना होता था. वह आए दिन एयरपोर्ट पर नजर आता. बिना काम के रईसों वाली जिंदगी जी रहा था. एक दिन पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो, उसकी ट्रिक जानकर हैरान …और पढ़ें
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
हाइलाइट्स
जयपुर एयरपोर्ट पर बार-बार जाने वाला युवक गिरफ्तार.युवक की ट्रिक जानकर पुलिस चकरा गई.साइबर ठगी के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश.
रिपोर्टः विष्णु शर्माजयपुरः राजस्थान के जयपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां रहने वाला युवक बार-बार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाता था और बिना काम किए रईसों वाली जिंदगी जी रहा था. उसने आने-जाने पर पुलिस को शक हो गया. जब पकड़कर पूछताछ की गई, तो उसके कमाई की ट्रिक बताई. जिसे सुनकर पुलिस चकरा गई. उसे तुरंत थाने ले जाकर गहनता से पूछताछ की गई, तो की सारे चौंकाने वाले खुलासे हुए. जिसमें युवक का दुबई से कनेक्शन निकलकर सामने आया है. अब पुलिस उसने अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजधानी जयपुर में बुधवार को कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश किया है. एजीटीएफ की टीम ने सिरसी रोड से यशवंत सिंह पंवार नाम के युवक को पकड़ा. जो कि शास्त्री नगर की गुर्जर कॉलोनी में रहता है. उसके कब्जे से 61 एक्टिव मोबाइल सिम और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. उसे रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है. यह कार्रवाई एजीटीएफ के एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के निर्देशन में हैडकांस्टेबल हेमंत शर्मा की सूचना पर हुई.
पुलिस गिरफ्त में आए यशवंत पंवार से पूछताछ में सामने आया कि दुबई में बैठे साइबर ठगी गैंग के सरगना के इशारे पर अरुणाचल प्रदेश और असम से एक्टिव सिम मंगवाता है, जो कि फर्जी नाम और पते से जारी हुई है. इन मोबाइल फोन सिम को दुबई में साइबर ठग गैंग को भेजा जाता है. ये मोबाइल सिम फ्लाइट में कोरियर के जरिए ही जयपुर में मंगवाई और दुबई भेजी जाती है.
इस गिरोह के पास छोटे-छोटे सिम बॉक्स हैं. एक बॉक्स में 30 से 40 सिम लगाकर एक्टिव किया जाता है. इन सिम बॉक्स में भारतीय नंबर की इन सिमों को इंसर्ट करने पर यह एक्टिव हो जाती है. इसके बाद दुबई में कॉल सेंटर चला रहा अभिषेक विभिन्न मोबाइल गेमिंग एप और अन्य तरीकों से साइबर ठगी करवाता है. अभी तक गैंग में शामिल जयपुर के शास्त्री नगर में रहने वाले योगेंद्र खींची उर्फ रोनी उर्फ रवि, रॉकी, पंजाब के गुरु, हनुमानगढ़ जंक्शन के इंद्र, जतिन और हरमीत सिंह के भी काम करने की जानकारी सामने आई है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 17:58 IST
homerajasthan
बार-बार जयपुर एयरपोर्ट जाता था युवक, बिना काम किए जीता था रईसों वाली जिंदगी