Khajuraho Arts Festival: देशभर के चित्रकार दिखाएंगे अपनी कला, सिरोही के महेश कुमावत का हुआ चयन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 13:36 IST
Khajuraho Arts Festival: 20 फरवरी से 26 फरवरी तक होने जा रहे इस महोत्सव में देशभर से कलाकार भाग लेंगे. इस समारोह में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा राजकीय महाविद्यालय के सहायक आचार्य महेश कुमावत का चयन हुआ है.X
पिंडवाड़ा राजकीय महाविद्यालय के सहायक आचार्य महेश कुमावत
हाइलाइट्स
खजुराहो कला महोत्सव 20-26 फरवरी तक आयोजित होगा.महेश कुमावत राजस्थान से एकमात्र चयनित चित्रकार हैं.कुमावत खजुराहो के प्राचीन मंदिरों का चित्रण करेंगे.
सिरोही. जिले के एक चित्रकार और असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन एमपी के खजुराहो में होने जा रहे खजुराहो आर्ट फेस्टिवल में हुआ है. इसमें देशभर से 10 चुनिंदा चित्रकार भाग लेकर खजुराहो को अनोखी प्रतिमाओं और सुंदर निर्माण शैली को कैनवास पर उतारेंगे.
इस समारोह में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा राजकीय महाविद्यालय के सहायक आचार्य चित्रकला महेश कुमावत का चयन हुआ है. चित्रकारी कार्यक्रम में वे कुछ दिन खजुराहो के प्राचीन मंदिरों के नजारों का चित्रण करेंगे. चित्रकार महेश कुमावत ने लोकल 18 को बताया कि 51वां खजुराहो आर्ट फेस्टिवल 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. ये महोत्सव अपनी कला के लिए पहचाना जाता है. इस कार्यक्रम में चित्रकारी के लिए पूरे देश से 10 चित्रकारों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें राजस्थान से केवल उनका चयन हुआ है. इस वजह से वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में वे खजुराहो की अनोखी शैली को कैनवास पर दिखाएंगे.
महाकुंभ के नजारों का कर चुके चित्रणइससे पहले सहायक आचार्य महेश कुमावत को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के नजारों का चित्रण करने के लिए आमंत्रित किया गया था. केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से 7 से 12 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में देशभर से कुछ चुनिंदा चित्रकारों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. मूल रूप से किशनगढ़ अजमेर के रहने वाले कुमावत पूर्व में भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
कुमावत की पेंटिंग पूर्व राष्ट्रपति समेत इन हस्तियों की बनी पसंदकुमावत की बनाई गई पेंटिंग को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व गवर्नर नागालैंड अश्विनी कुमार, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व गवर्नर समेत कई कला प्रेमियों व कई कंपनियों ने अपने कलेक्शन में शामिल किया है. आर्टिस्ट कुमावत को मध्यप्रदेश का प्रतिष्ठित पुरस्कार कालिदास सम्मान, दो बार ललित कला अकादमी छात्र पुरस्कार, राजस्थान ललित कला अकादमी से राज्यपाल पुरस्कार समेत कई पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं.
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 20, 2025, 13:36 IST
homerajasthan
Khajuraho Arts Festival: सिरोही के महेश कुमावत का हुआ चयन, दिखाएंगे अपनी कला