Rajasthan
Chief Minister Guarantee Card | सरकारी योजना का फायदा देने के साथ सरकार देगी मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
जयपुरPublished: Apr 09, 2023 04:38:41 pm
24 अप्रेल से हर वार्ड और पंचायत में महंगाई राहत कैम्प
सरकारी योजना का फायदा देने के साथ सरकार देगी मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
जयपुर. राज्य सरकार जनता को विभिन्न योजनाओं में फायदा देने से पहले उनका रजिस्ट्रेशन करेगी। योजना का बजट राज्य सरकार ही वहन कर रही है, यह जताने के लिए लाभार्थी को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैम्प लगा रही है। प्रदेश में दो हजार स्थायी कैम्प के साथ हर वार्ड और पंचायत में दो-दो दिन के पृथक कैम्प भी लगेंगे। स्थाई कैम्प 30 जून तक लगेंगे। कैम्प रजिस्ट्रेशन के बाद ही बजट घोषणा का फायदा मिलेगा।