Fire in the showroom of a car company, sparkling cars burnt to ashes.. | Hyundai car company के शोरुम में आग, चमचमाती कारें जलकर कबाड़ बन गई… टायर पिघल गए, करोड़ोें का नुकसान
दमकल और पुलिस दोनो आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। आग लगने से करोड़ों रुपयों का नुकसान सामने आया है।
जयपुर
Published: September 09, 2022 01:00:35 pm
जयपुर
राजस्थान के झुझुनूं जिले में देर रात एक कार कंपनी के शोरुम में आग लगने से हडकंप मच गया। जिस समय आग लगी उस समय शोुरम में कोई नहीं था। शोरुम परिसर में ही बने एक कमरे में गार्ड मौजूद होने के बारे में जानकारी मिली हैं। देर रात शोरुम के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बाद में पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। देर रात ही शोरुम मालिक को भी मौके पर बुलाया गया। आग लगने के कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हैं। आग जिले के रीको एरिया क्षेत्र मे स्थित कार कंपनी के शोरुम में लगी। पुलिस ने बताया कि जिस सयय शोरुम में आग लगी उस समय वहां पर करीब एक दर्जन नई चमचमाती कारें खड़ी थीं। आग लगने से अधिकतर कारें जलकर नष्ट हो गई। उनके टायर पिघल गए। आग लगने से शोरुम का इंटीरियर भी नष्ट हो गया। भवन को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि आग को काबू करने के लिए छह दमकलों को करीब दो से तीन घंटे का समय लगा। गनीमत रही कि वहां रखे ड्रमों में कोई ज्वलनशील नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रारंभिक कारणों में आग शॉर्ट सर्किट से लगना सामने आ रहा है। दमकल और पुलिस दोनो आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। आग लगने से करोड़ों रुपयों का नुकसान सामने आया है। दमकल और पुलिस दोनो आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। आग लगने से करोड़ों रुपयों का नुकसान सामने आया है।
अगली खबर