राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, भट्टी की तरह तप रही मरुधरा, बाड़मेर में तापमान पहुंचा 47 डिग्री के करीब – Fire raining from sky in Rajasthan Marudhara is burning like furnace Temperature reached near 47 degrees in Barmer

जयपुर. राजस्थान में आसमान से आग बरस रही है. सूरज के रौद्र रूप के कारण पूरी मरुधरा भट्टी की तरह तप रही है. पश्चिमी राजस्थान में तापमापी पारा 47 डिग्री के करीब पहुंच गया है. प्रदेश के 9 शहरों में तापमान 46 डिग्री को पार कर गया है. शेष इलाकों में भी तापमान 43 डिग्री के पार चल रहा है. दोपहर में सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात हो रहे हैं. हीट वेव के कारण लोगों की जान सांसत में आई हुई है. लोग तापघात के शिकार होने लग गए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार गर्मी ने राजस्थान में प्रचंड रूप धारण कर लिया है. शनिवार को बाड़मेर में तापमान 46.9 डिग्री जा पहुंचा. पूरे देश में बाड़मेर और कानपुर में तापमान एक समान रहा है. दोनों शहर देशभर में सबसे गर्म रहे. राजस्थान में पश्चिम से लेकर पूरब और उत्तर से लेकर दक्षिण तक गर्मी ने कहर ढा रखा है. सुबह 11 बजे बाद घर से निकलना यानी जान आफत में लाने के समान हो रहा है. शाम को सात बजे तक हीट वेव चलने से लोगों जीना मुहाल हो गया है. कई शहरों में सड़कों की तपिश कम करने के लिए वहां पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जयपुर में तो कई ट्रैफिक सिग्नल पर नगर निगम की ओर से ग्रीन नेट के शेल्टर बनाकर छाया का इंतजाम किया गया है.
राजस्थान के 9 शहरों में तापमान 46 डिग्री के पारमौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42 से 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बाड़मेर के अलावा पिलानी में तापमान 46.3, वनस्थली में 46.2, जैसलमेर में 46.2, फलौदी में 46.4, श्रीगंगानगर में 46.2, जालोर में 46.2, करौली में 46.2, फतेहपुर में 46.1 और धौलपुर में 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. चिलचिलाती धूप के साथ ही चल रही लू ऐसे थपेड़े मार रही है जो शरीर को झुलसा कर रख दे. राजधानी जयपुर में भी दिन में तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
करीब एक सप्ताह तक जारी रहेगा हीट वेव का दौरमौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिन तक मौसम शुष्क रहने और तापमान में और बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है. इसके साथ ही हीट वेव के भी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है. तपते राजस्थान के बूंदी से जरुर राहत वाली खबर सामने आई है. वहां शनिवार रात मौसम बदला और अच्छी बारिश हुई. इससे वहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई. बूंदी के तालेड़ा उपखंड में देर रात बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ आंधी चली और फिर अच्छी बारिश हुई.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 08:03 IST