Rajasthan
Jaipur police raided hideouts of 995 criminals, arrested 291 | जयपुर पुलिस ने 995 अपराधियों के ठिकानों पर दी दबिश, 291 गिरफ्तार
जयपुरPublished: May 28, 2023 06:10:51 pm
जयपुर पुलिस की ओर से बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है।
जयपुर पुलिस ने 995 अपराधियों के ठिकानों पर दी दबिश, 291 गिरफ्तार
जयपुर। जयपुर पुलिस की ओर से बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे अपराधी जो अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करतें है, हथियारों के साथ वारदात करते हैं, आपराधिक गतिविधियां करते है। उन पर लगाम लगाने के लिए रविवार सुबह 5 बजे से पुलिस टीमों ने छापेमारी की। जयपुर जिले में 995 चालानशुदा अपराधियों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी।