First aid for firework-related burns | Diwali 2023: पटाखे जलाते वक्त जल जाए हाथ, तो इस चीज का न करें इस्तेमाल, इन्हें अपनाएं

जयपुरPublished: Nov 11, 2023 12:21:21 pm
firecracker burning: दिवाली पर अक्सर पटाखे जलाते समय हाथ या पैर पर चोट लग जाती है, खासकर बच्चें लापरवाही से पटाखे जलाते हैं, ऐसे में यदि घर में पटाखे जलाते वक्त किसी के हाथ या पैर में चिंगारी लग जाए, तो घबराएं नहीं। तुरंत घरेलू उपाय अपनाएं, इससे आपको जरूर राहत मिलेगी।
Diwali 2023: पटाखे जलाते वक्त जल जाए हाथ, तो इस चीज का न करें इस्तेमाल, इन्हें अपनाएं
पटाखे जलाते वक्त अगर गलती से हाथ, पैर या शरीर का कोई भी अंग जल जाए, तो घर पर रहकर प्राथमिक उपचार करें। घर में बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं, जिनसे तुरंत आराम मिल सकता है। लेकिन जल्दबाजी में हम ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे परेशानी खड़ी हो सकती है। हमने देखा है कि अक्सर हम जले हुए हिस्से पर सबसे पहले बर्फ लगा देते हैं, उससे ठंडक तो मिल जाती है, लेकिन रक्त का थक्का जम सकता है, ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता है, बर्फ लगाने से फफोले पड़ने की संभावना कम नहीं होती बल्कि इससे आपकी परेशानी बाद में बढ़ सकती है। आइए जानते हैं जलने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं।