First electric charging station started in Jhunjhunu, vehicle will be fully charged in few minutes – News18 हिंदी

रिपोर्ट-रविन्द्र कुमार
झुंझुनूं. इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) के बढ़ते बाजार के बीच अब इनके चार्जिंग स्टेशन की भी डिमांड बढ़ने लगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए झुंझुनू में भी चार्जिंग स्टेशन खोल दिया गया है. ये चौबीसों घंटे खुला रहेगा और यहां पानी-चाय तक की व्यवस्था रहेगी. इस चार्जिंग स्टेशन और यहां गाड़ी चार्ज करने का क्या फायदा है, इस खबर में विस्तार से जानिए. ये झुंझुनू का पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन है.
टाटा मोटर्स ने कई जगह पर चार्जिंग पावर स्टेशन लगाए हैं. इससे इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को आसानी से चार्ज किया जा सकता है. हाल ही में कुमार मोटर्स ने झुंझुनूं का पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू किया है. कंपनी के अधिकारी पुलकित शर्मा ने बताया टाटा चार्जिग पावर स्टेशन सिटी की मेन लोकेशन पर लगाया गया है. जो भी ई वाहन लंबी दूरी तय करके आते हैं उन्हें आसानी से यहां पर चार्जिग सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है.
एक ऐप में सारी जानकारी
यह टाटा कंपनी का चार्जिग पावर स्टेशन है. यह ऑनलाइन चलता है. कंपनी का मोबाइल ऐप tata easy charging mobile app. इसमें चार्जिग स्टेशन की पूरी जानकारी उपलब्ध है. यह स्टेशन कितनी दूरी पर है. यह अभी फ्री है या कोई गाड़ी पहले से है. ये जानकारी भी इस ऐप के माध्यम से पता चल जाती है.
बैटरी ठंडी है तो जल्द चार्ज होगी
गाड़ी चार्ज करने के बारे में पुलकित शर्मा ने बताया बैटरी ठंडी है तो जल्दी चार्ज होती है और गर्म है तो थोड़ा टाइम लगता है. यह बैटरी के मुताबिक यूनिट कंज्यूम करता है. इस ऐप के डिस्प्ले में सब देखा जा सकता है. यहां पर डबल मॉबिनेशन का चार्जर लगा है जो बैटरी को जल्दी चार्ज करता है. यह BMS के एकार्डिंग गाड़ी की बैटरी को ऑब्जर्व करता है.
घर के मुकाबले जल्दी चार्ज
घर में और पावर स्टेशन से चार्ज करने में 7,8 गुना का फर्क पड़ता है. घर पर जिस गाड़ी को चार्ज करने में 8 घंटे लगते हैं यहां पर वो 2 घंटे में चार्ज हो जाती है. पुलकित ने चार्जिंग फीस के बारे में बताया की चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली यूनिट के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं.
कहां है चार्जिंग स्टेशन
झुंझुनूं में ई व्हीकल का चार्जिंग स्टेशन जयपुर _ सीकर मेन हाई वे पर पुलिस लाइन क्रॉस करते ही बायीं तरफ है. ये स्टेशन 24 घंटे खुला रहता है. चार्जिंग स्टेशन पर पानी चाय गाड़ी पार्किंग हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के मदद ले सकते हैं. चार्जिंग स्टेशन शुरू होने के बाद ये सुविधा होगी कि अब लंबी दूरी पर भी इलेक्ट्रॉनिक वाहन ले के जा सकते हैं.
.
Tags: Auto News, Jhunjhunu news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 20:52 IST