First Hanuman set fire to Ravana’s Lanka city and later in a few seconds the effigy of arrogant Ravana was burnt down, lights had to be cut off during Ravana Dahan

हेमंत लालवानी/पाली. दशहरे के पर्व पर पाली के अंदर रावण दहन कुछ खास अंदाज में किया गया. पाली में बकायदा रावण के पुतलों के साथ-साथ रावण की लंका नगरी भी बनाई गई जिसके चलते पहले हनुमान बने कलाकार ने लंका नगरी को जलाया उसके बाद रावण दहन किया गया. पाली शहर के रामलीला मैदान में रावण दहन का प्रोग्राम नगर निगम की ओर से आयोजित किया गया. रिमोट से तीर चलाकर राम-लक्ष्मण का स्वांग रचे कलाकारों ने मेघनाद, कुंभकर्ण और फिर रावण के पुतले का दहन किया. देखते ही देखते चंद सैकेंड़ों में अहंकार रूपी रावण सहित अन्य पुतले जलकर स्वाहा हो गए. इस दौरान नगर निगम की ओर से शहरवासियों के मनोरंजन के लिए आधे घंटे तक आतिशबाजी की गई. इससे पहले हनुमान बने कलाकार ने लंका नगरी जलाई.
पाली में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान जब लंका नगरी का दहन किया गया. ऐसे में लंका नगरी दहन के दौरान जलते हुए कुछ हिस्सा निकट ही लकड़ी से बने बैरिकेड पर गिर गया. इससे वहा लगा लाइट का तार जल गया. ऐसे में लाइट काटनी पड़ी और फिर नगर निगम के कर्मचारियों ने मुस्तैदी रखते हुए लाइट के तार काटे, एबीसी सिलेंडर से बैरिकेड पर लगी आग को बुझाया. वरना बड़ा हादसा हो जाता. हालांकि, इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.
बटन दबाकर तीर छोड़कर किया रावण दहनपाली की बात करें तो इस बार रावण का पुतला 55 फीट का बनाया गया. जो आंखें झपकते और तलवार चलाते हुए नजर आया. मेघनाथ-कुंभकरण के पुतलों की हाइट इस बार 40-40 फीट रखी गई है. गत वर्ष रावण की हाइट 65 फीट और मेघनाथ-कुंभकरण की हाइट 45-45 फीट थी. खास बात यह रही कि बटन दबाकर तीर छोड़ा गया. उसके बाद जोरदार आतिशबाजी हुई और चंद सेकेंड में रावण का पुतला स्वाहा हो गया. पूरे कार्यक्रम का एलईडी पर लाइव प्रसारण किया गया. इसमें लोग भी काफी उत्साहित नजर आए.
इस तरह हनुमान बने कलाकार ने जलाई लंकापाली में इस बार रावण दहन के दौरान बकायदा लंका की झांकी बनाई गई. जिसे सोने जैसा दिखाने के लिए सुनहरी झलक दी गई है. लंका के द्वार पर दो हाथी के साथ ही कई अंगरक्षक भी लगाए गए. पानी दरवाजा स्थित रघुनाथ जी मंदिर से भगवान राम की शोभायात्रा रवाना होकर रामलीला मैदान पहुंची. भगवान हनुमान का स्वांग रचे कलाकार ने लंका दहन किया.
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 12:18 IST