पहले पुतिन ने दिया जख्म, अब विदेश मंत्री ने छोड़ा जेलेंस्की का साथ, रूस संग जंग के बीच यूक्रेन में ये क्या हुआ?
नई दिल्ली: रूस संग जंग में यूक्रेन एक बार फिर बैकफुट पर है. पुतिन ने दो बैलेस्टिक मिसाइलों से अटैक कर जेलेंस्की को बड़ा जख्म दिया. अभी रूसी अटैक का दर्द कम भी नहीं हुआ था कि यूक्रेन के विदेश मंत्री ने उनका साथ छोड़ दिया है. दरअसल, यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसकी जानकारी यूक्रेनी संसद के स्पीकर ने दी है. संसद के स्पीकर रुसलान स्टेफानचुक ने अपने पोस्ट में कहा कि कुलेबा के इस्तीफे के अनुरोध पर अगली बैठक में चर्चा की जाएगी.
दरअसल, विदेश मंत्री का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है, जब खबर है कि जेलेंस्की अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करने वाले हैं. रूस संग जंग लड़ते हुए यूक्रेन को दो साल से अधिक का वक्त हो चुका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करने वाले हैं. यूक्रेन की संसद के स्पीकर रुसलान स्टेफानचुक की मानें तो जेलेंस्की सरकार के कम-से-कम छह अन्य सीनियर नेताओं ने भी इस्तीफा देने की पेशकश की है. उम्मीद है कि बुधवार को कैबिनेट के कुछ और सदस्य इस्तीफ़ा दे देंगे. मंत्रियों की नई लिस्ट गुरुवार को पेश की जाएगी.
इससे पहले यूक्रेन में संघीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं के बीच चार कैबिनेट मंत्रियों ने मंगलवार देर रात संसद अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया. स्पीकर कार्यालय के मुताबिक, यूरोपीय मामलों के उप प्रधानमंत्री ओल्गा स्टेफनिशिना; सामरिक उद्योग मंत्री ओलेक्जेंडर कामिशिन, न्याय मंत्री डेनिस मलिस्का और पर्यावरण मंत्री रुस्लान स्ट्राइलेट्स ने अपने-अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है.
कामिशिन ने रूस के आक्रमण के बीच यूक्रेन में हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा देने में मुख्य भूमिका निभाई थी. चारों मंत्रियों के इस्तीफे की पेशकश पर सरकार की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या इनमें से किसी मंत्री को अन्य वरिष्ठ पदों पर तैनात किया जाएगा.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पिछले हफ्ते संकेत दिए थे कि कैबिनेट में जल्द फेरबदल किया जाएगा. वहीं, संसद में उनकी पार्टी के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा मंत्रियों में से आधे को बदले जाने की संभावना है.
यूक्रेन में यह सियासी खलबली ऐसे वक्त में मची है, जब सोमवार को रूस ने दो बैलेस्टिक मिसाइल से यूक्रेन पर हमला किया था. रूस ने दो बैलिस्टिक मिसाइल दागकर मध्य-पूर्वी यूक्रेन स्थित एक सैन्य प्रशिक्षण प्रतिष्ठान पर हमला किया था, जिसमें कम से कम 41 लोग मारे गए और 180 अन्य घायल हो गए. रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन को नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वह देश के पूर्वी हिस्से में रूसी बलों को मिल रही बढ़त का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रहा है और पड़ोसी कुर्स्क क्षेत्र में अपने हालिया अभियान के जरिये मॉस्को के मंसूबों पर पानी फेरना चाहता है.
Tags: Ukraine, Ukraine News, Ukraine war
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 12:31 IST