पहले चुराया फोन, फिर बोला वापस कर दूंगा, लेकिन इसी बीच कर दिया 7 लाख रुपये का खेल, अब पुलिस ने किया भांडाफोड़

भीलवाड़ा. राजस्थान के मेवाड़ जिले में आने वाले भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना क्षेत्र से बीते महीने एक मोबाइल चोरी हो गया था. इस मोबाइल चोरी करने के बाद आरोपी ने चालाकी से बैंक खाते से 7 लाख रुपये भी उड़ दिए. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश कर दिया है.
धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ई-मित्र के माध्यम से रुपये निकालने वाले आरोपी राम प्रसाद सासी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं. थाना प्रतापनगर थनाधिकारी गजेन्द्र सिंह नरूका ने कहा कि दिनेश कुमार कोठारी कोठारी रिपोर्ट दी कि ‘मैं दिनांक 19 जुलाई 2024 शाम को अपने ऑफिस से वापस अपने निवास भीलवाड़ा रोडवेज से आ रहा था.
भीलवाड़ा पहुंचने पर मुझे मेरा फोन नहीं मिला. तब मुझे पता चला कि मेरा फोन जेब से चोरी हो गया. मैंने तत्काल प्रभाव से उसी समय अन्य व्यक्ति के फोन से मेरे मोबाईल नम्बर पर फोन लगाया तो फोन चालू था. किसी अनजान आदमी जवाब दिया कि फोन मेरे पास है मेरे से कल ले लेना. अगले दिन फोन लगाने पर भी वो फोन लौटाने की बात कहता रहा, लेकिन फोन लौटाया नहीं. दो दिन तक भी फोन नहीं लौटाने पर मुझे शंका हुई और नंबर बंद करा दिया. लेकिन इसी दौरान आरोपी ने मेरे बैंक से ईमित्र की सहायता से 7 लाख रुपये निकाल लिया. बैंक गया तो पता चला कि उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाईल यू.पी.आई नेट बैंकिंग से करीब 7 लाख 7 हजार 180 रुपये धोखाधड़ी करके हड़प कर लिए हैं.
पुलिस ने आरोपी की खोज कर किया गिरफ्तार
मामले में गठित टीम द्वारा घटना के तुरन्त बाद आरोपी तक पहुंचने का प्रयास शुरू कर कर दिए. मोबाईल चोरी होने के बाद मोबाईल की लोकेशन द्वारा आरोपी का रूट चिन्हित कर रास्ते में पड़ने वाले सैकडों सीसीटीवी का बारीकी से विश्लेषण कर संदिग्धों को चिन्हित किया गया. इसके बाद तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी की पहचान कर मुखबिर की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी द्वारा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में राह चलते राहगिरों के मोबाईल चुराकर चुराये हुए मोबाईल से लगातार बात कर वापिस मोबाईल देने का आश्वासन देते हुए मोबाईल सिम का दुरुपयोग कर बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 23:27 IST