five crore NCERT books are delivered in Rajasthan market | बाजार में बिक रही एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबें, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
जयपुरPublished: Apr 05, 2023 08:41:16 am
यदि आप एनसीईआरटी की किताबें खरीदने जा रहे हैं तो सावधान रहें। कई जिलों में चोरी छिपे एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबें छाप कर कम रेट में बेची जा रही हैं। इनमें खराब प्रिंटिंग व अशुद्धियों की भरमार है। प्रामाणिक भी नहीं हैं।
जयपुर. यदि आप एनसीईआरटी की किताबें खरीदने जा रहे हैं तो सावधान रहें। कई जिलों में चोरी छिपे एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबें छाप कर कम रेट में बेची जा रही हैं। इनमें खराब प्रिंटिंग व अशुद्धियों की भरमार है। प्रामाणिक भी नहीं हैं। राजस्थान राज्य पाठ़्यपुस्तक मंडल की ओर से कक्षा एक से 12वीं तक करीब पांच करोड़ किताबें बाजार में पहुंचाई जाती हैं। इनमें करीब तीन करोड़ किताबें छह से 12 वीं कक्षा तक की होती हैं। प्रकाशक पाठ़्यपुस्तक मंडल से किताबें खरीद कर बाजार में बेचने के लिए विक्रेताओं को सप्लाई करते हैं। इसी के साथ बाजार में करीब डेढ़ करोड़ डुप्लीकेट किताबें बेचने के लिए भेज दी जाती हैं। पाठ़्यपुस्तक मंडल जहां 20 फीसदी डिस्काउंट के साथ किताबें प्रकाशकों को बेचता हैं, वहीं, बाजार में डुप्लीकेट किताबें 40 फीसदी डिस्काउंट तक विक्रेताओं के पास पहुंचती हैं।