National

मोदी सरकार की महिलाओं के लिए पांच ऐसी स्कीम जो बजट 2024 से पहले ही हैं लागू, अब भी ले सकते हैं लाभ!

Budget 2024 for women: पीएम मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट आज पेश होने जा रहा है जिसे एक बार फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. आर्थिक सर्वे में बजट से एक दिन बताया गया कि केंद्र की एनडीए सरकार ने महिलाओं के लिए साल दर साल बजट में इजाफा किया है. 2013-14 में महिलाओं के लिए बजट की यह रकम 97,134 करोड़ रुपये थी वहीं साल 2024-25 में यह बढ़कर 3.1 लाख करोड़ रुपये हो गई. जाहिर है केंद्र सरकार महिलाओं, बच्चियों की सशक्तीकरण, सुविधाओं, आर्थिक और सामजिक विकास के लिए लगातार स्कीम लॉन्च करती रही है और इन्हें लागू करती रही है. आइए आज जानें ऐसी पांच स्कीमों के बारे में जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देश के तहत लगातार चल रही हैं और महिलाओं के विकास में योगदान दे रही हैं.

1-उज्जवला योजनाएनडीए की सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाली स्कीम है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना. 2016 में शुरू इस स्कीम में गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है. परिवार के पास एलपीजी का कोई कनेक्शन पहले से नहीं होना चाहिए और यह केवल महिला के नाम पर मिलेगी, साथ ही महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. बीपीएल कार्ड धारकों को इसके तहत एक साल में 12 सिलिंडर मिलते हैं. सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी सीधे सुपात्र लाभार्थी महिला के बैंक खाते में जमा होती है. एक बार सरकारी अधिकारी आपके द्वारा केवाईसी के साथ जमा किए फॉर्म को वेरिफाई कर देंगे तो आपको कुछ ही दिन में एलपीजी कनेक्शन मुफ्त मिलेगा और इसके बाद में सिलेंडर सब्सिडी भी मिलेगी.

2-सुकन्या समृद्धि योजनासरकार की दूसरी सबसे चर्चित स्कीम है सुकन्या समृद्धि योजना. यह बेटियों की शिक्षा और भविष्य के हितों को ध्यान में रखकर शुरू की गई थी. इसके तहत कोई भी अपनी बेटी के नाम पर 14 साल की उम्र तक पैसा जमा करवा सकता है. न्यूनतम राशि 250 रुपये और अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये जमा करवा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में आप इसके तहत खाता खुलवा सकते हैं. जमा रकम का 50 फीसदी आप बिटिया के 18 साल के होने के बाद खाते से विदड्रा कर सकते हैं. बाकी बाकी बची राशि आप बेटी के 21 साल के होने के बाद निकाल सकते हैं. आपको इस पर 8.20% की दर से ब्याज मिलेगा.

3-महिला सम्‍मान बचत पत्रमहिला सम्‍मान बचत पत्र योजना मोदी सरकार द्वारा साल 2023 में अप्रैल में लॉन्‍च की गई थी. इसके तहत महज सात महीनों में ही यानी अक्‍टूबर 2023 तक 18 लाख से ज्‍यादा अकाउंट खोले जा चुके थे. इसमें जमा की गई राशि पर कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट मिलता है और यह स्कीम की सबसे शानदार बात है. इस पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. यह एक नियमित समय के लिए शुरू की योजना है और इसलिए इसके तहत आपको यह खाता 31 मार्च 2025 से पहेल पहले खुलवा लेना है. इसमें मैच्योरिटी पीरियड 2 साल का है.

4-स्टैंड अप इंडिया स्कीममोदी सरकार ने स्टैंड अप इंडिया स्कीम 2016 में लॉन्च की थी. ये औरतों और एससी-एसटी श्रेणी के लोगों के लिए है. यह कारोबारी रूप से महिलाओं को सक्षम करने के लिए शुरू की गई थी. अपने पैरों पर आर्थिक रूप से खड़ा होने, आंत्रप्रन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए इस स्कीम में लोन मिलता है लेकिन यह ऑफर केवल ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स यानी पहली बार काम खोलने वालों के लिए है. 18 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए जो इसके तहत अप्लाई करना चाहती हैं तो. लोन की रकम 10 लाख रुपये से शुरू होती है. मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेस, कृषि संबंधित गतिविधियों या व्यापार क्षेत्र के लिए ही लोन मिलता है.

5-स्त्री शक्ति योजनामोदी सरकार की महिलाओं के लिए एक और स्कीम है जिसका नाम है स्त्री शक्ति योजना. इसमें 25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है और यह केवल महिलाओं को खुद के काम या बिजनेस के लिए ही दी जाती है. इसमें 50 हजार रुपये तक के लोन पर गारंटी देना जरूरी नहीं है लेकि अगर 5 लाख रुपये से ज्यादा का लोन लेना है तो आपको कोई न कोई गारंटी देनी होगी. यदि कोई महिला साबुन और डिटर्जेंट बनाने. दूध दही का काम, कपड़ों के निर्माण या फिर पापड़ बनाने जैसे काम शुरू कर सकती हैं.

Tags: Budget session, Nirmala Sitaraman, Nirmala sitharaman, Pm modi news, Sukanya samriddhi, Ujjwala scheme

FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 10:42 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj