रेगिस्तान की रेत में उठीं लपटें, सम रिसोर्ट में आग से मचा हड़कंप, देखें Video

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध सम सैंड ड्यून्स में स्थित जैन टेंट एम्पायर रिसोर्ट में शुक्रवार सुबह अचानक आग भड़क उठी. रिसोर्ट के एक टेंट में लगी यह आग तेजी से फैली और देखते ही देखते 5 लग्जरी टेंट जलकर राख हो गए. आग की लपटें ऊंची उठीं और काले धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दिया.पर्यटकों और स्टाफ में हड़कंप मच गया, लेकिन सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से कोई जनहानी नहीं हुई.सूचना मिलते ही सम थाना प्रभारी बगड़ूराम विश्नोई मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. सीमित संसाधनों के बावजूद पुलिस ने स्थानीय लोगों, रिसोर्ट कर्मचारियों और पास के अन्य रिसोर्ट्स के सहयोग से आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया. बालू और पानी की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. रिसोर्ट प्रबंधन ने राहत की सांस ली कि सभी मेहमान सुरक्षित हैं. प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच कर रही है. रिसोर्ट में बिजली जनरेटर, गैस सिलेंडर और ज्वलनशील सामग्री होने से आग तेजी से फैली. प्रबंधन ने प्रभावित टेंटों की जगह वैकल्पिक व्यवस्था की और पर्यटकों को अन्य टेंट्स में शिफ्ट किया.सम थानाधिकारी बगड़ूराम ने कहा कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा. घटना से रिसोर्ट को लाखों का नुकसान हुआ है.



