राजस्थान में हवाई यात्रा को मिली उड़ान! सफर को मिलेगी नई रफ्तार, भव्य होगा जयपुर टर्मिनल

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 17:46 IST
राजस्थान में हवाई यात्रा तेजी से बढ़ रही है, लेकिन एयरपोर्ट की संख्या सीमित है। जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल-3 जल्द शुरू होगा, जिससे इसकी क्षमता 1.20 करोड़ यात्रियों तक बढ़ जाएगी। कोटा सहित अन्य शहरों में भी नए एय…और पढ़ें
राजस्थान देश में 11वां सबसे अधिक हवाई यात्रियों वाला राज्य बन गया है.
हाइलाइट्स
राजस्थान में 64.33 लाख हवाई यात्री यात्रा कर चुके हैं.राजस्थान में 6 प्रमुख एयरपोर्ट संचालित हैं.जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 का निर्माण होगा.
जयपुर- राजस्थान में हवाई यात्रा का विस्तार तेजी से हो रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक राजस्थान के सभी एयरपोर्ट से 64.33 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जिससे यह देश में 11वां सबसे अधिक हवाई यात्री वाला राज्य बन गया है। हालांकि, हवाई कनेक्टिविटी के मामले में राजस्थान गुजरात, यूपी और दिल्ली से पीछे है, लेकिन मध्य प्रदेश और पंजाब से आगे निकल चुका है।
राजस्थान में एयरपोर्ट की स्थितिराजस्थान भौगोलिक रूप से देश का सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन यहां केवल 6 एयरपोर्ट से उड़ानें संचालित हो रही हैं। गुजरात में 13 और उत्तर प्रदेश में 10 एयरपोर्ट कार्यरत हैं, जो राजस्थान से अधिक हैं। गर्मियों में बीकानेर और जैसलमेर एयरपोर्ट से उड़ानें लगभग बंद हो जाती हैं, जिससे राज्य में सिर्फ 4 एयरपोर्ट से नियमित उड़ानें संचालित होती हैं।
राजस्थान के प्रमुख एयरपोर्ट वर्तमान में राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, किशनगढ़, जैसलमेर और बीकानेर एयरपोर्ट कार्यरत हैं। अप्रैल से दिसंबर तक इन एयरपोर्टों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या इस प्रकार रही:
जयपुर एयरपोर्ट – 43.93 लाख
उदयपुर एयरपोर्ट – 11.70 लाख
जोधपुर एयरपोर्ट – 7.43 लाख
जैसलमेर एयरपोर्ट – 60,567
किशनगढ़ एयरपोर्ट – 58,045
बीकानेर एयरपोर्ट – 7,086
कोटा एयरपोर्ट – 195
कोटा एयरपोर्ट का विकास और नई योजनाएंएयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कोटा एयरपोर्ट के निर्माण की योजना पर काम हो रहा है। यदि यह एयरपोर्ट बन जाता है, तो राजस्थान में हवाई सफर और सुगम हो जाएगा। इसके अलावा, श्रीगंगानगर, सिरोही, भरतपुर और चूरू जैसे शहरों में भी नए एयरपोर्ट बनाए जाने की जरूरत है।
जयपुर एयरपोर्ट का होगा भव्य विस्तारजयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टर्मिनल-3 का निर्माण किया जाएगा, जिसका कार्य 2025 में शुरू होगा।
टर्मिनल-3 1.5 लाख वर्ग मीटर में बनेगा, जो टर्मिनल-2 से पांच गुना बड़ा होगा।
टर्मिनल-3 बनने के बाद जयपुर एयरपोर्ट तीन टर्मिनल वाला पहला एयरपोर्ट होगा।
तीनों टर्मिनल चालू होने के बाद एयरपोर्ट पर सालाना 1.80 करोड़ यात्रियों की क्षमता हो जाएगी।जयपुर एयरपोर्ट की यात्री क्षमता होगी 1.20 करोड़वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से सालाना 55 लाख यात्री सफर कर रहे हैं, जो 2027 तक 98 लाख तक पहुंचने की संभावना है। टर्मिनल-3 के निर्माण के बाद अकेले इसकी यात्री क्षमता 1.20 करोड़ होगी, जिससे यह एक अत्याधुनिक एयरपोर्ट बन जाएगा।
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 16:33 IST
homerajasthan
राजस्थान में हवाई यात्रा को मिली उड़ान! सफर को मिलेगी नई रफ्तार, भव्य होगा…