flipkart-big-festive-dhamaka-sale buy 8000 rupees voltas washing machine only at 5225 rupees- फ्लिपकार्ट सेल में लूट, सिर्फ ₹5,225 में मिल रही है 8 हजार वाली वाशिंग मशीन! चकाचक हो जाएंगे 7.5kg तक कपड़े

Last Updated:October 05, 2025, 12:48 IST
फ्लिपकार्ट की Big Festive Dhamaka सेल में Voltas 7.5kg वाशिंग मशीन पर 30% की छूट दी जा रही है. अब इसे ₹7,449 की जगह सिर्फ ₹5,225 में खरीदा जा सकता है. 
अभी जहां भी देखो, त्योहारों के ऑफर्स ही नजर आ रहे हैं. कपड़ों से लेकर बालों में लगाने वाली पिन्स तक सब कुछ ऑफर्स में मिल रहा है. कपड़ों के मामले में ‘Buy 1 Get 1’ जैसे ऑफर्स भी दिख रहे हैं, तो कुछ लोग कपड़े किलो के हिसाब से बेच रहे हैं. वहीं इलेक्ट्रॉनिक सामानों के मामले में तो ई-कॉमर्स साइट्स में आपस में कड़ी टक्कर चल रही है. (PC : Screenshot/Flipkart)

देश की प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Amazon और Flipkart एक-दूसरे से कंपीटीशन करते हुए ऑफर्स की घोषणा कर रही हैं. दिवाली त्योहार के मौके पर ये वस्तुओं पर भारी छूट दे रही हैं. इसी बीच Flipkart Big Festive Dhamaka Sale की शुरुआत 4 अक्टूबर से हुई है. (PC : Screenshot/Flipkart)

अगर आप वॉशिंग मशीन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह सही समय है. क्योंकि Flipkart पर इस समय वॉशिंग मशीन भारी डिस्काउंट में मिल रहे हैं. मशहूर टाटा ब्रांड Voltas का 7.5 किलो की वॉशिंग मशीन Flipkart पर केवल ₹5,225 में उपलब्ध है. इसकी असली कीमत ₹7,449 है, यानी Flipkart पर ये 30% छूट में मिल रहा है. (PC : Screenshot/Flipkart)
Add as Preferred Source on Google

यह वाशिंग मशीन 1 साल की वारंटी के साथ आती है. मोटर पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है. 1 साल की वारंटी में वॉश मोटर आती है. मोटर 700 RPM पर काम करती है. 7.5 किलो तक के कपड़े आप एक साथ धो सकते हैं. यह टॉप लोड वॉशर है. यह प्लास्टिक से बना है, इसलिए इसमें जंग लगने की संभावना नहीं है, ऐसा साइट पर बताया गया है. (PC : Screenshot/Flipkart)

रिव्यूज़ की बात करें तो ग्राहकों ने इसे 4.1 रेटिंग दी है. परफॉर्मेंस में 3.9,डिजाइन में 3.9,डिलीवरी और इंस्टॉलेशन में 3.8 और वैल्यू फॉर मनी में 3.9 रेटिंग दी गई है. ग्राहकों ने इसे Highly Recommended बताया है. उनका कहना है कि यह वाशिंग मशीन चार लोगों के परिवार के लिए एकदम परफेक्ट है. 6 हजार से कम कीमत में यह बेसिक वॉशर बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. (PC : Screenshot/Flipkart)

अगर पसंद आए तो खरीद सकते हैं. यह वाशिंग मशीन सिर्फ मरून और व्हाइट कलर में उपलब्ध है. Flipkart कभी भी इस ऑफर को हटा सकता है. इसलिए खरीदने से पहले वॉशर की तस्वीरें और कीमत एक बार जरूर चेक कर लें. पेमेंट करने से पहले साइट की डिटेल्स और बिलिंग जानकारी को दोबारा जांचें. वेबसाइट की तुलना में ऐप से खरीदारी करना बेहतर रहेगा. (PC : Screenshot/Flipkart)

(Disclaimer): ये डिटेल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है. ने इसकी पुष्टि नहीं की है. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीदारी करने से पहले सभी चीज़ों और ऑफर को जांच लें. यह लेख किसी वस्तु को खरीदने की सलाह नहीं देता. (PC : Screenshot/Flipkart)
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 05, 2025, 12:48 IST
hometech
फ्लिपकार्ट सेल में लूट, सिर्फ ₹5,225 में मिल रही है 8 हजार वाली वाशिंग मशीन!



