Tech

Flipkart की बड़ी घोषणा, अब सेम डे डिलीवरी होंगे प्रोडक्ट्स, फिलहाल इन शहरों में मिलेगी सुविधा – flipkart to soon offer same day delivery of products in these cities

नई दिल्ली. Flipkart ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए एक नए डिलीवरी फीचर की घोषणा की है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने ये घोषणा की है कि कंपनी कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर सेम-डे डिलीवरी ऑफर करेगा. इस फीचर से ग्राहक खरीदने के एक ही दिन के भीतर प्रोडक्ट्स को हासिल कर सकेंगे. अभी प्रोडक्ट्स को डिलीवर होने में ऑर्डर करने के बाद 6 से 7 दिन का समय लगता है. हालांकि, सेम डे डिलीवरी वाला फीचर फिलहाल सीमित लोकेशन्स पर ही मिलेगा.

फ्लिपकार्ट ने पुष्टि की है कि अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई, नागपुर, पुणे, पटना, रायपुर और सिलीगुड़ी और विजयवाड़ा जैसे शहरों में सेम डे डिलीवरी का ऑप्शन ग्राहकों को फिलहाल मिलेगा.

1 बजे से पहले ऑर्डर करना जरूरीफ्लिपकार्ट सेम-डे डिलीवरी के लिए यूजर्स को ऑर्डर 1 बजे से पहले करना जरूरी होगा. यानी 1PM के बाद किए गए ऑर्डर सेम-डे डिलीवरी के तहत नहीं आएंगे और उन्हें डिलीवरी अगले दिन ही मिल पाएगी. साथ ही 1 बजे से पहले ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स मिडनाइट से पहले ही डिलीवर हो पाएंगे. इस नए फीचर को फरवरी की शुरुआत से जारी किया जाएगा और आने वाले महीनों में इसे देश के बाकी हिस्सों में भी लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘निकले थे महंगा iPhone खरीदने, पसंद आ गया 30 हजार का ये सर्वगुण संपन्न फोन’

इन कैटेगरी के प्रोडक्ट्स होंगे डिलीवरफ्लिपकार्ट मोबाइल, फैशन, ब्यूटी, लाइफस्टाइल, बुक्स, होम अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर उसी सेम-डे डिलवरी का ऑफर करेगा. फ्लिपकार्ट अपनी सप्लाई चेन का इस्तेमाल करके, कई फुलफिलमेंट सेंटर्स में निवेश करके और तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाकर उसी सेम डे डिलीवरी ऑफर करेगा. साथ ही कंपनी का फोकस सही रूट प्लानिंग, ऑप्टिमाइज्ड डिलीवरी रूट्स और ML मॉडल के जरिए तेज सॉर्टेशन पर ध्यान देने के साथ, फ्लिपकार्ट ये सुनिश्चित करेगा है कि ऑर्डर निकटतम फुलफिलमेंट सेंटर से पूरे हों, इसका ट्रांजिट टाइम कम हो और प्रोडक्ट्स सेम डे डिलीवर हों.

Tags: Discount Sale, Tech news

FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 19:07 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj