Flower Farming : कम लागत में करें गेंदे के फूल की खेती, बपर होगी कमाई, इन बातों का रखें ध्यान

सिरोही : अगर आप भी किसान है और कम लागत में खेती कर अच्छी आय अर्जित करना चाहते हैं, तो आप अपने खेत में गेंदे के फूलों की खेती कर सकते हैं. इस फसल में लागत कम आती है, लेकिन मुनाफा अच्छा मिल जाता है. हर धार्मिक आयोजनों में गेंदे के फूलों का उपयोग होता है. ऐसे में इसकी डिमांड ज्यादा रहती है. कुछ वर्ष पहले तक सिरोही जिले में गेंदे के फूलों की खेती नहीं होती थी, लेकिन अब किसान फूलों की भी खेती कर रहे हैं जिले के खड़ात तरतोली गांव में किसान मोहनलाल परमार ने अपने खेत में करीब एक बीघा जगह पर गेंदे के फूलों की खेती की है.
एक बार में 4-5 बार होते है फूलकिसान मोहनलाल ने बताया कि गेंदे की बुवाई बारिश के समय शुरू होती है. कई किसान रेडिमेड पौध रखते हैं और कुछ खुद पौध तैयार करते हैं. उन्होंने जुलाई के महीने में पौध लगाई थी. यहां ड्रिप सिस्टम से पौधों को पानी और कीटनाशक दिया जाता है. फूलों की तुड़ाई सर्दियों में शुरू हो जाती है. एक बार तुड़ाई में डेढ से दो क्विंटल तक फूल मिल जाते हैं. सीजन में इसकी 4-5 बार तुड़ाई होती है. इसमें करीब 10 हजार का खर्च आया था. इससे 40-50 हजार हजार तक की एक सीजन में आय हो जाती है. ज्यादा सर्दी पड़ने से कुछ फूल जलकर काले पड़ जाते हैं. इसलिए किसान को इससे बचाव करना जरूरी है.
गेंदे की खेती के लिए ठंडी जलवायु सहीगेंदा मुख्य रूप से ठंडी जलवायु वाली फसल है. आबूरोड क्षेत्र में सर्दी अच्छी पड़ने से यह जलवायु गेंदे के लिए सही है. ठंड के मौसम में गेंदे की वृद्धि और फूलों की गुणवत्ता अच्छी होती है. जलवायु परिस्थितियों के आधार पर गेंदे की खेती मानसून, सर्दी और गर्मी तीनों मौसमों में की जाती है. जुलाई के पहले सप्ताह से 15 दिनों के अंतराल पर बुवाई करने पर अक्टूबर से अप्रैल तक इसकी उपज मिलती है.
गेंदे के लिए जल धारण वाली मिट्टी अच्छी गेंदा को विभिन्न प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है. उपजाऊ, जल धारण करने वाली मिट्टी गेंदे के लिए अच्छी होती है. गेंदे की फसल को धूप की बहुत जरूरत होती है. छाया में लगाने से पौधा तो अच्छे से बढ़तेा है, लेकिन ज्यादा फूल नहीं लग पाते हैं.
Tags: Agriculture, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 12:06 IST