Food Safety Day: Food quality not following the rules, open food sold | खाद्य सुरक्षा दिवस पर विशेष : खाने की गुणवत्ता न नियमों की पालना, खुले में बिक रही खाद्य सामग्री, देखें तस्वीरें
जयपुरPublished: Jun 06, 2023 10:57:39 pm
खाद्य सुरक्षा दिवस (food safety day) बुधवार को है। अस्पतालों के बाहर मरीज-परिजनों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, चिकित्सक बोले : थड़ी-ठेलों पर खुले में बिकने वाली खाद्य सामग्रियों से बीमारियों का खतरा
खाद्य सुरक्षा दिवस पर विशेष : खाने की गुणवत्ता न नियमों की पालना, खुले में बिक रही खाद्य सामग्री
जयपुर। खाद्य सुरक्षा दिवस (food safety day) बुधवार को है। राजधानी के सरकारी अस्पतालों के बाहर बिना साफ-सफाई के खुले में खाद्य सामग्री बेची जा रही है। इनके सेवन से मरीज व उनके परिजनों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। चिकित्सकों ने कहा कि गर्मी व बारिश के मौसम में खुले में बिकने वाली खाद्य सामग्री के सेवन से पेट संबंधी कई बीमारियों से जूझना पड़ सकता है। इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन तो दूर, खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसर भी इनसे अनजान बने हुए हैं।