G20 Summit: स्मार्टफोन के साथ कीचेन और रिंग से भी भुगतान… RBI ने दिखाया पेमेंट का नया तरीका

नई दिल्ली. जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कन्वेंशन सेंटर स्थित भारत मंडपम में कई प्रदर्शनियां लगाई गईं हैं, जो भारत की तकनीकी शक्ति और नवाचार का प्रदर्शन करेंगी तथा आगंतुकों को कई अनूठे अनुभव प्रदान करती हैं. इसी में एक है भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का ‘इनोवेशन पवेलियन’, जहां जी20 शिखर सम्मेलन में ऐसे अत्याधुनिक वित्तीय तकनीकों का प्रदर्शन किया जा रहा है जो वित्तीय परिदृश्य में क्रांति लाने की उनकी क्षमता को दिखाएगा.
इसी के तहत आरबीआई ने दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ में कीचेन, स्मार्टफोन और रिंग के माध्यम से संपर्क रहित भुगतान का भी प्रदर्शन किया. आरबीआई की प्रदर्शनी में वित्तीय क्षेत्र में भारत के नवाचार के अनूठे पहलुओं को प्रदर्शित करने वाले उत्पाद शामिल किए गए हैं.
VIDEO | RBI showcases contactless payment via keychains, smartphones, and rings at the Bharat Mandapam, the venue for G20 Summit in Delhi. pic.twitter.com/3ATGT8S62B
— Press Trust of India (@PTI_News) September 8, 2023
इनमें सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी, फ्रिक्शनलेस क्रेडिट के लिए पब्लिक टेक प्लेटफार्म, कागज रहित डिजीटल तरीके से ऋण प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग और अन्य अद्वितीय भुगतान प्रणाली (‘यूपीआई वन वर्ल्ड’, ‘रुपे ऑन द गो’, भारत बिल भुगतान के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बिल भुगतान आदि) शामिल हैं.
‘यूपीआई वन वर्ल्ड’ उन विदेशी यात्रियों के लिए तैयार किया गया है जिनके भारत में बैंक खाते नहीं हैं. भारत मे रहने के दौरान विदेशी नागरिक बिना किसी परेशानी के सुरक्षित भुगतान का अनुभव हासिल करने के लिये प्रीपेड भुगतान सेवा का लाभ ले सकते हैं. इसमें उन्हें 2,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी, जिसका इस्तेमाल वे अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं.
.
Tags: G20 Summit, India G20 Presidency, RBI, UPI Payment
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 20:57 IST