एसएस राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म की फुटेज हुई लीक, दमदार दिखा हीरो का लुक, गुस्साए निर्माता

Last Updated:March 10, 2025, 16:27 IST
Ssmb29 leaked scene: SSMB 29 से लीक हुई क्लिप में महेश बाबू को एक दमदार लुक में दिखाया गया है, जिसमें वे पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, निर्माता अनधिकृत फुटेज को हटाने के ल…और पढ़ें
हाइलाइट्स
SSMB 29 के पीछे के दृश्य हाल ही में लीक हुए थेइस क्लिप में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आए थेSSMB 29 के निर्माताओं ने अब सोशल मीडिया से वीडियो हटा दिए हैं
नई दिल्लीः एसएस राजामौली इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB 29 में बिजी हैं, जिसकी शूटिंग जारी है और इस बात की जानकारी भी उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक पोस्ट के जरिए दी थी. हाल ही में इस फिल्म के सेट एक क्लिप लीक हो गई है जिसमें लीड हीरो के फेस दिक रहा है. फिल्म के निर्माण से एक बिहाइंड द सीन क्लिप हाल ही में लीक हुई थी, जिसमें महेश बाबू को एक गंभीर अवतार में दिखाया गया था, क्योंकि वो पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार का सामना कर रहे थे, जो एक पैराप्लेजिक प्रतीत होता है. हालांकि, निर्माता लीक हुए वीडियो को हटाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं और फुटेज के वायरल होने के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं.
वीडियो को कई बार अलग-अलग अकाउंट के जरिए एक्स पर अपलोड किया गया था. हालांकि, अब निर्माताओं ने क्लिप को हटा दिया है. लीक हुई क्लिप में, महेश बाबू लंबे बालों के साथ, एक साधारण गहरे बेज रंग की शर्ट और भूरे रंग की पतलून पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन व्हीलचेयर पर बैठे हैं और महेश बाबू को उनके सामने घुटनों के बल बैठने के लिए मजबूर किया जाता है. हालांकि, वो सीन क्या बयां करता है इस बारे में किसी को नहीं पता. SSMB 29 को 1000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है जिसमें महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी. ऐसा पहली बार होगा जब महेश बाबू और राजामौली किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं.
वैसे भी राजामौली अपनी फिल्म के बारे में ज्यादा डिलेट नहीं बताते और वे ट्रेलर को भी रिलीज के कुछ दिन पहले ही शेयर करते हैं. और फिल्म और SSMB 29 के बारे में भी अभी डिटेल नहीं आई है लेकिन लीक हुए फुटेज ने प्रशंसकों के बीच एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. फिल्म निर्माताओं ने अभी तक इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उनकी कार्रवाई अनधिकृत लीक के खिलाफ सख्त रुख का संकेत देती है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 10, 2025, 16:27 IST
homeentertainment
एसएस राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म की फुटेज हुई लीक, दमदार दिखा हीरो का लुक