Rajasthan
For the first time, 100 daughters are hoisting the flag of Jainism | पहली बार देशभर में जैन धर्म की ध्वजा फहरा रहीं 100 बेटियां

जयपुरPublished: Sep 28, 2023 01:22:50 am
– महिला सशक्तीकरण की पेश कर रहीं मिसाल, धार्मिक अनुष्ठानों की संभाल रखी कमान
– छह से ज्यादा राज्यों के 50 शहरों में कर रहीं प्रवचन
पहली बार देशभर में जैन धर्म की ध्वजा फहरा रहीं 100 बेटियां
जयपुर. लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में जहां ‘नारी शक्ति वंदन’ विधेयक पास हुआ है, वहीं दूसरी ओर छोटी काशी में धार्मिक शिक्षा ग्रहण कर रहीं बेटियां देश भर में जैनागम का डंका बजा रही हैं।