जोधपुर में पहली बार जूनियर IPL T-10 टूर्नामेंट का आयोजन, दूधिया रोशनी में सुनाई देंगे चौकों-छक्कों के शोर

Last Updated:April 18, 2025, 12:48 IST
Jodhpur News: जोधपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है शहर में पहली बार जूनियर खिलाड़ियों के लिए आईपीएल की तर्ज पर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हैX
जूनियर आईपीएल T-10 टूर्नामेंट
जोधपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है शहर में पहली बार जूनियर खिलाड़ियों के लिए आईपीएल की तर्ज पर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. उनको जल्द ही जोधपुर शहर के फ्यूचर ब्लूज क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड में चौके और छक्कों की गूंज सुनाई देने वाली है. जोधपुर शहर में आईपीएल की तर्ज पर जूनियर आईपीएल टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता जोधपुर की उभरती हुई. फ्यूचर ब्लूज क्रिकेट अकैडमी द्वारा जूनियर आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.
आयोजक समिति के संचालक सुदर्शन सिंह और जसवंत सिंह ने बताया कि यह जोधपुर का पहला “जूनियर ऑक्शन टूर्नामेंट” होगा. जिसमें खिलाड़ियों का चयन आईपीएल की तरह बोली के माध्यम से किया गया है। शहर के युवाओं और खासकर छोटे बच्चों में इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सिंह ने इसे युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर बताया है . सात दिवसीय प्रतियोगिता मे खासकर छोटे बच्चों में काफी उत्साहित नजर आ रहे है जो 17 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगा.
जोधपुर सहित 6 की टीमें होंगी शामिलआयोजक समिति के सुदर्शन सिंह ने लोकल 18 से बताया कि जोधपुर शहर फ्यूचर ब्लूज क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड में में दूधिया रोशनी में प्रतियोगिता के मैच खेले जाएंगे. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. उन्होंने बताया कि जोधपुर शहर के नाम पर अलग अलग टीम खेली जाएगी.जिसमें मेहरानगढ़ इंडियन, ड़ीगाडी कैपिटल, कुड़ी के नाइट टाइम्स, चौपासनी सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंज बीजेएस सहित 6 जोधपुर शहर की 6 टीमें इस प्रतियोगिता में खेलेगी. इस आयोजन को जोधपुर के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बताया है. इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न सिर्फ खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देती हैं, बल्कि भविष्य के लिए मजबूत नींव भी तैयार करती हैं.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 12:48 IST
homecricket
जोधपुर में पहली बार जूनियर IPL T-10 टूर्नामेंट का आयोजन, युवाओं में उत्साह