Tarang Shakti: इतिहास में पहली बार, जल-थल और नभ एकसाथ, देश की 3 सेनाओं के वाइस चीफ ने तेजस में भरी उड़ान
जोधपुरः जोधपुर में तीनों सेनाओं ने इतिहास रच दिया है. यहां पहली बार जल-थल और नभ सेना के वाइस चीफ ने तेजस में उड़ान भरी है. जोधपुर एयरबेस पर चल रहे तरंग युद्ध अभ्यास पार्ट-2 में सोमवार को तीनों सेनाओं के उपप्रमुख ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. यह पहला मौका है. जब आर्मी के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, एयरफोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल एपी सिंह और नौसेना के वाइस चीफ कृष्णा स्वामीनाथन ने भारत के स्वदेशी जहाज तेजस में उड़ान भरी है.
राजस्थान के जोधपुर में बहुराष्ट्रीय युद्ध अभ्यास तरंग शक्ति 2024 के तहत भारत की तीनों सेनन के वाइस चीफ ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. युद्धाभ्यास के दौरान यह पहला अवसर होगा, जब आर्मी के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, एयरफोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल एपी सिंह और नौसेना के वाइस चीफ कृष्णा स्वामीनाथन ने भारत के स्वदेशी जहाज तेजस में उड़ान भरी है. वायु सेना के एयर मार्शल एपी सिंह ने सिंगल- सीटर एलसीए तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया. जबकि नेवी और आर्मी उप प्रमुखों ने एलसीए के ट्विन – सीटर ट्रेनर वर्जन में उड़ान भरी. तीनों वाइस चीफ की ये उड़ान रणनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Hi मैं ‘अमन’… फेसबुक पर रिप्लाई देकर प्यार में पड़ गई लड़की, लुट गई आबरू, कोई और ही निकला युवक
पश्चिमी राजस्थान के महत्वपूर्ण एयरबेस के रूप में शुमार जोधपुर वायु सेवा स्टेशन पर पहली बार बहुराष्ट्रीय युद्ध अभ्यास तरंग शक्ति का दूसरा फेज आयोजित हो रहा है. जिसमें भारत के अलावा अन्य 7 देश के वायु सैनिक इसके हिस्सा हैं. भारत की मेजबानी में हो रहे तरंग शक्ति युद्धाभ्यास के तहत सोमवार को तीनों सेनाओं के वाइस चीफ ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी.
इस युद्ध अभ्यास के तहत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, ग्रीस, यूएई देश हिस्सा ले रहे हैं. जिनके साथ भारतीय वायु सेवा तकनीक के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी संचालित कर रही हैं. ऐसे में स्वदेशी हथियारों की नुमाइश करने के साथ तीनों वाइस चीफ का तेजस में उड़ान भरना सेना के विश्वास व भरोसे को प्रदर्शित करता है. तरंग शक्ति में 12 सितंबर से डिफेंस एक्सपो शुरू होगा. जिसमें स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड और लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर ध्रुव शामिल है. साथ ही अन्य हथियारों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी दौरा प्रस्तावित है.
Tags: Jodhpur News, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 20:38 IST