Foreign tourists are also liking Jaipur, Nahargarh Fort has become a favorite tourist destination in monsoon, so many tourists have come to Jaipur so far

जयपुर. शहर के पर्यटक स्थलों पर देशी और विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ने लगी है. मानसून में नाहरगढ़ दुर्ग पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल बन जाता है. जहां से जयपुर शहर का नजारा देखने के साथ ही आसपास की पहाड़ियों फैली हरियाली उनका मनमोह लेती है. दूसरी ओर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन आने वाले शहर के मॉन्यूमेंट्स की बात करें तो चार मॉन्यूमेंट्स पर जनवरी से जून, 2024 तक 25,60,875 पर्यटक विजिट कर चुके हैं.
इन मॉन्यूमेंट्स में सबसे अधिक पर्यटक यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स की लिस्ट में शामिल आमेर महल आते हैं. जानकारी के अनुसार यहां जनवरी से जून तक भारतीय और विदेशी सहित कुल 8,91,918 पर्यटकों ने विजिट की. वहीं हवामहल स्मारक में 7,21,887, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में 4,06,809 (4 जुलाई तक के आंकड़े) और जंतर-मंतर स्मारक में कुल 5,40,261 पर्यटक आए.
जनवरी से जून, 2024 तक आए इतने पर्यटकविभाग द्वारा जारी डाटा के अनुसार आमेर महल में 7,45,193 भारतीय पर्यटक और 1,46,725 विदेशी पर्यटक आए इसके अलावा हवामहल स्मारक में 6,99,634 भारतीय पर्यटक और 22,253 विदेशीपर्यटक आए थे. वहीं अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में 3,95,800 भारतीय पर्यटक 11009 विदेशी पर्यटक आए थे. इसके अलावा जंतर-मंतर स्मारक में 4,26,969 भारतीय पर्यटक और 1,13,292 विदेशी पर्यटक आए थे.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 13:26 IST