Entertainment
गोविंदा ने गिले-शिकवे भुलाकर कृष्णा अभिषेक को लगाया गले, 7 साल बाद विवाद की बताई वजह- ‘ठेस पहुंची थी जब…’

नई दिल्ली: 7 साल पहले कृष्णा अभिषेक की एक बात ने गोविंदा को बहुत तकलीफ पहुंचाई थी, जिसके बार में सुपरस्टार ने कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में खुलासा किया. कृष्णा अभिषेक ने भी अपनी गलती मानते हुए मामी सुनीता अहूजा से माफी मांगी. कॉमेडी शो में माहौल तब थोड़ा इमोशनल हो गया था, जब गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक को गले लगाया.
गोविंदा अपने पुराने दोस्तों शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ कॉमेडी शो में पहुंचे थे. सुपरस्टार ने बताया कि कृष्णा अभिषेक ने अपनी एक परफॉर्मेंस में ऐसा डायलॉग बोला था, जिससे उनके मन को काफी ठेस पहुंची थी, जबकि उनकी पत्नी सुनीता अहूजा भांजे के पक्ष में खड़ी थीं. सुनीता ने तब यह कहते हुए कृष्णा का सपोर्ट किया था कि पूरी इंडस्ट्री में ऐसा होता आया है. आप इसके लिए कृष्णा को दोष मत दो. वो काम कर रहा है और पैसा कमा रहा है.