पूर्व क्रिकेटर रूपेंद्र मोहन राजस्थान क्रिकेट संघ के पिच क्यूरेटर नियुक्त, भरतपुर से है नाता

भरतपुर. पूर्व क्रिकेटर रूपेंद्र मोहन राजस्थान क्रिकेट संघ के नये पिच क्यूरेटर होंगे. राजस्थान में होने वाले राज्य और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों में पिच की जिम्मेदारी उन पर होगी. संघ ने उम्मीद जताई कि रूपेंद्र अपनी नयी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे.
राजस्थान क्रिकेट संघ ने पिच क्यूरेटर्स के लिए भरतपुर में सेमिनार किया था. इसमें भरतपुर के पूर्व क्रिकेटर रूपेंद्र मोहन ने पिच क्यूरेटर्स का कोर्स पास किया. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने जानकारी दी कि गत दिनों राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित पिच क्यूरेटर्स सेमिनार में भरतपुर के पूर्व क्रिकेटर रूपेंद्र मोहन को पिच क्यूरेटर बनाया गया है.
रूपेन्द्र बने क्यूरेटरसचिव शत्रुघ्न तिवारी ने यह भी बताया कि अब आने वाले दिनों में जिला क्रिकेट संघ और आरसीए से मान्यता प्राप्त मैचों में पिच क्यूरेटर्स की भूमिका में रूपेंद्र मोहन रहेंगे. साथ ही आगामी दिनों में होने वाली सभी राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं के दौरान ग्राउंड और पिच के रख रखाव के लिए रूपेंद्र मोहन को ज़िला क्रिकेट संघ भरतपुर ने नियुक्त किया है.
पिच के रखरखाव का जिम्मासचिव शत्रुघ्न तिवारी ने जानकारी दी कि रूपेंद्र मोहन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वह काफी अच्छे खिलाड़ी भी हैं. अब रूपेंद्र मोहन के क्यूरेटर बनने पर क्रिकेट ग्राउंड एवं पिचों का रख रखाव भी अच्छी तरह से हो सकेगा.
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 20:32 IST