former indian cricketer ajay jadeja ready to coach pakistan cricket team video goes viral | अजय जडेजा ने जताई पाकिस्तानी टीम का कोच बनने की इच्छा, बोले- मैं तैयार हूं

नई दिल्लीPublished: Dec 06, 2023 12:01:09 pm
अजय जडेजा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कहा है कि उन्हें अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने का ऑफर मिला तो वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने की इच्छा जताई है। अजय जडेजा ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कई समानता हैं। ऐसे में अगर उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोच बनाने का ऑफर करता है तो वह ये भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। विश्व कप में अफगानी टीम ने पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड को हराया था। अफगानी टीम के इस अद्भुत प्रदर्शन में अजय जडेजा ने अहम भूमिका निभाई थी। वह टीम के मेंटॉर थे।