Rajasthan
former minister naseem akhtar insaf now verbally attack on leaders | नेताओं के बीच तकरार, अब नसीम अख्तर की मांग, आरोप लगाने वालों की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए
जयपुरPublished: Jun 23, 2023 09:40:34 pm
नसीम अख्तर इंसाफ ने शुक्रवार को जयपुर में कुरैशी समाज के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुझ पर एक षड़यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जयपुर। अजमेर के पुष्कर से कांग्रेस विधायक रहीं पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ पर अजमेर में दर्ज मुकदमे के मामले में अब सियासत भी तेज होने लगी है। अजमेर के कई कांग्रेस नेताओं की ओर से नसीम अख्तर की संपत्ति की जांच की मांग के बाद अब नसीम ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उन पर आरोप लगाने वाले नेताओं की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए।