Nagur News: दंगल फिल्म जैसी है नागौर के 4 पहलवानों की कहानी, पढ़िए रोचक स्टोरी
रिपोर्ट- कृष्ण बिश्नोई
नागौर. आप सब ने दंगल फिल्म जरुर देखी हैं. जिसमें महावीर फोगाट के चार पुत्रियां ने पहलवानी में अपना लोहा मनवाया. ऐसी ही कहानी से हम आपको रूबरु करवाने जा रहें हैं. नागौर के रोटू गांव के निवासी रामश्वेरलाल राहड़ के परिवार की कहानी भी दंगल फिल्म से मिलती जुलती है. जिस तरह दंगल मूवी में गीता व बबीता नें पहलवानी जगत में लोहा मनवाया उसी तरह नागौर का बेटा दिनेश व बेटी सरिता नें राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय गोल्ड मेडल जीता हैं. वहीं इनकी बहनों नें भी जिला स्तरीय ब्रॉन्ज मेडल जीता हैं.
पिता से प्रेरित हुए चारों भाई- बहन
दिनेश ने बताया कि हम चारों भाई- बहन अपने पिता को देखकर पहलवानी करने का निर्णय लिया. क्योंकि इनके पिता पहलें गांव में पहलवानी करते थें. पिता को पहलवानी करते देखकर चारों भाई बहन प्रेरित हुए. उसके बाद चारो भाई- बहनों नें पहलवानी की शुरुआत की.
आपके शहर से (नागौर)
एक ही परिवार में 4 पहलवान
नागौर का एक ऐसा परिवार जिसमें चारों भाई- बहन पहलवानी करते हैं. जिन्होंनें पहलवानी जगत में अपना लोहा मनवाया हैं. यह चारों पहलवान बेहद साधारण परिवार से तालुक रखते हैं. इनके पिता खेती का काम करते हैं.
अखाड़े में तिरपाल डालकर शुरू की प्रैक्टिस
दिनेश नें बताया कि मेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण मिट्टी के ऊपर तिरपाल डालकर मेट बनाई. उसके बाद वहां पर चारों भाई- बहन ने प्रैक्टिस शुरू की. क्योंकि हमारे पास उचित संसाधन नहीं थें. इसके लिए मिट्टी पर मेहनत करने लगे.
झोपड़ी से उठकर बनाया मुकाम
वर्तमान समय में अपने खेत में बनी झोपड़ी से उठकर यह मुकाम हासिल किया हैं. इन्होनें बताया कि रोजना 7 से 8 आठ घंटे प्रैक्टिस करते थे. और भविष्य में देश के लिए खेलना चाहते हैं.
ऐसे किया नाम रोशन
हाल ही में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में दिनेश (21वर्ष) नें 57 किलोग्राम श्रेणी में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीता हैं. इसके अलावा दिनेश नें 20 बार जिला चैंपियन ,खेलो इंडिया में ब्रॉन्ज मेडल और युनर्वसिटी में ब्रॉन्ज मेडल जीता हैं. वहीं पहलवान शर्मिला (20 वर्ष) नें 50 किलोग्राम श्रेणी में जिला चैपियन 12 बार, खेलो इंडिया स्टेट में ब्रॉन्ज मेडल, जूनियर स्टेट लेवल में सिल्वर, मेडल जीता है
पहलवान सरिता (18 वर्ष) 50 किलोग्राम श्रेणी में इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में पार्टिसिपेट व जिला स्तर पर 3 बार गोल्ड मेडल जीता हैं. पहलवान रविना (15 वर्ष) 46 किलोग्राम श्रेणी में स्कूल में स्टेट लेवल सिल्वर मेडल, जिला स्तर पर 3 बार गोल्ड मेडल व राज्य स्तरीय पहलवान हैं.
परिवार को दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय
चारो बाई बहनों नें अपनी सपलता का श्रेय परिवार व उनके कोच को दिया हैं. चारों भाई बहनों का सपना देश के लिए खेलना हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news, Sports news, World Wrestling Tournament, Wrestling Federation of India
FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 12:14 IST