Entertainment
पूर्व मिस इंडिया ने अर्जुन अवॉर्डी से की शादी, फ्लॉप होने के बाद संजय दत्त को राजनीति में किया रिप्लेस, अब…
03
नफीसा ने बताया कि फिल्म ‘जुनून’ में दिखाया युद्ध का सीन उनके पति के रेजिमेंट में शूट हुई थी. उन्होंने कहा था, ‘मैं वहां मौजूद सभी ऑफिसर्स को जानती थी. वे वहां एकमात्र बैचलर थे. वे जब हॉर्स शो और पोलो मैच के लिए कोलकाता आए थे, तब मैंने उनके बारे में जाना. जब मैं दिल्ली ‘जुनून’ के प्रीमियर पर पहुंचीं, तो उन्होंने मुझे घोड़ों से लुभाने की कोशिश की. मुझे घोड़े बहुत पसंद हैं, तो पूरा रोमांस उनके इर्द-गिर्द रहा.’ (फोटो साभार: Instagram@nafisaalisodhi)