Former PM Manmohan gave 45 lakh rupees for the mahatma gandhi school | पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने गोद ले रखे भैंसलाना ग्राम में महात्मा गांधी स्कूल भवन निर्माण के लिए दिए 45 लाख रुपए
जयपुरPublished: Jan 19, 2023 08:41:25 pm
प्रदेश में पहली बार महात्मा गांधी स्कूल की रखी नींव की आधारशिला भैंसलाना में रखी गई है। डयोढ़ी कस्बे समीपवर्ती ग्राम भैंसलाना में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भवन निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई। गांव निवासी व कनाडा प्रवासी भामाशाह ने भी 2 बीघा भूमि व 21 लाख रुपए किए दान, विद्याधर सिंह चौधरी ने स्कूल में चारदीवारी, पुस्तकालय के लिए प्रधान कोटे से की 15 लाख रुपए की घोषणा

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने गोद ले रखे भैंसलाना ग्राम में महात्मा गांधी स्कूल भवन निर्माण के लिए दिए 45 लाख रुपए
जयपुर। डयोढ़ी कस्बे समीपवर्ती ग्राम भैंसलाना में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल (Mahatma Gandhi English Medium School bhainslana) के भवन निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई। प्रदेश में पहली बार महात्मा गांधी स्कूल की रखी नींव की आधारशिला भैंसलाना में रखी गई है। सरपंच कमला चौधरी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री व राज्य सभा सांसद मनमोहन सिंह ने प्रदेश में भैंसलाना ग्राम को गोद लिया हुआ है। डॉ. मनमोहन सिंह ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नवीन भवन निर्माण के लिए 45 लाख रुपए की राशि जारी की है।