Entertainment

ऋषभ शेट्टी ने बॉलीवुड पर कसा तंज, भड़के यूजर्स, बोले- ‘ये हिंदी सिनेमा का कट्टर हेटर है’

नई दिल्ली. ‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ को नेशनल अवॉर्ड मिला है और उन्हें भी नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. लेकिन नेशनल अवॉर्ड के मिलते ही, उन्होंने बॉलीवुड को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि जो लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें इनकी ही फिल्म के कई सीन्स के साथ उन्हें आईना दिखाने का काम किया.

ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा’ की रिलीज के बाद पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. सिर्फ साउथ में ही नहीं हिंदी भाषी राज्यों में भी उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में अभिनय के साथ ऋषभ ने इसका निर्देशन भी किया है, जिसने उन्हें पूरे देश में पहचान दिलाई. लेकिन पिछले दिनों 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड को लेकर एक टिप्पणी की, जो लोगों को बिलकुल पसंद नहीं और उन्हें आड़े हाथों ले लिया.

‘लाफिंग बुद्धा’ की रिलीज से पहले घिरे ऋषभऋषभ इन दिनों प्रमोद शेट्टी स्टारर अपनी अपकमिंग कन्नड़ फिल्म ‘लाफिंग बुद्धा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी दौरान उन्होंने बॉलीवुड पर ये टिप्पणी की और कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी कर दी. ऋषभ शेट्टी ने बॉलीवुड पर तंज करते हुए कहा था, ‘बॉलीवुड भारत को गलत तरीके से दिखाता है.’ ये सुन लोगों ने उन्हें खरीखोटी सुनाने में देरी नहीं की.

ऋषभ शेट्टी ने क्या बोला था?दरअसल, मेट्रो सागा के अपने वायरल इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी ने इंटरनेशनल फिल्म इवेंट्स में बॉलीवुड द्वारा भारत के चित्रण पर अपनी निराशा जाहिर की. एक्टर कन्नड़ में बोलते हुए कहते हैं- ‘भारतीय फिल्में, खासकर बॉलीवुड, भारत को खराब रोशनी में दिखाती हैं. इन आर्ट फिल्मों को ग्लोबल इवेंट्स में आमंत्रित किया जाता है और रेड कार्पेट दिया जाता है. मेरा राष्ट्र, मेरा राज्य, मेरी भाषा-मेरा गौरव. इसे वैश्विक स्तर पर पॉजिटिव रूप में क्यों न लिया जाए और मैं यही करने की कोशिश करता हूं’.

RISHAB SHETTY: Indian films, especially Bollywood shows India in a Bad light, touted as art films, getting invited to global event, red carpets.

My nation, My state, My language-MY PRIDE, why not take it on a +ve note globally & that’s what I try to do.

pic.twitter.com/qR2NQkDe6J

— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) August 20, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj