पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास पूजा के दौरान झुलसीं, अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

Last Updated:March 31, 2025, 16:09 IST
Dr Girija Vyas News : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास अपने घर पर गणगौर की पूजा करते समय आग की चपेट में आ गईं. उनकी साड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे वे झुलस गईं. तत्काल उन्हें उद…और पढ़ें
कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास की हालत स्थिर बनी हुई है.
हाइलाइट्स
पूजा के दौरान आग से झुलसीं गिरिजा व्यासबेहतर इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया गयाहालत स्थिर, डॉक्टरों की निगरानी में
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास आग लगने से झुलस गई हैं. घटना तब हुई जब वे गणगौर की पूजा कर रही थीं और उनकी साड़ी में अचानक आग लग गई. पहले उन्हें उदयपुर के अमेरिकन अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उनके परिजन उन्हें अहमदाबाद के लिए ले गए. इस हादसे की सूचना मिलते ही उनके बेटे गोपाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और अपनी मां को अहमदाबाद ले गए हैं.
उनके बेटे गोपाल शर्मा ने बताया कि वे उस समय फार्म हाउस पर थे और घर में आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनकी मां डॉ. गिरिजा व्यास नियमित रूप से पूजा-पाठ करती हैं और गणगौर की विशेष पूजा के दौरान दीपक से आग लग गई. इस दुर्घटना में उनकी मां झुलस गईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए अहमदाबाद ले जाया गया है.
डॉ. गिरिजा व्यास कांग्रेस की एक प्रमुख नेता हैं और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया है. वे राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इस हादसे की खबर से उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में चिंता की लहर दौड़ गई है. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
गिरिजा व्यास के परिवार ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देने के लिए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. परिवार ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 16:09 IST
homerajasthan
डॉ. गिरिजा व्यास पूजा के दौरान झुलसीं, अहमदाबाद में भर्ती, हालत स्थिर